Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
PM Modi, अमित शाह और जेपी नड्डा इस साल नहीं मनाएंगे Holi, ट्वीट कर बताया इसका कारण

नई दिल्ली। देश में एक तरफ जहां Coronavirus का खौफ फैलने लगा है और केंद्र सरकार एक के बाद एक बैठकों का दौर जारी है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया है कि वो इस साल किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। इसका साफ मतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी रंगों के त्योहार होली से दूरी बना रहे हैं। अपने इस ऐलान के माध्यम से प्रधानमंत्री ने लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया है। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी होली नहीं मनाने का ऐलान कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को किए अपने एक ट्वीट में लिखा है, 'Covid-19 Novel Coronavirus को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर के एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहें और किसी भी तरह की सार्वजनिक एकत्रिकरण को ना करें। इसलिए इस साल मैंने तय किया है कि मैं किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लूंगा।'

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा था कि उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की है और विभिन्न मंत्रालयों के साथ राज्य काम कर रहे हैं। लोगों को इससे घबराने की जररूत नहीं है।

बता दें कि देश में एक के बाद एक तेजी से कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार तक देश के अलग-अलग राज्यों को मिलाकर 17 से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें से 14-15 तो इटली से आए पर्यटक ही थे।

हालांकि, इस बीच खबर यह भी है कि नोएडा में संदिग्ध पाए गए कोरोना वायरस के 6 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बावजूद प्रशासन और सरकार सतर्क है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने बुधवार को भी बैठक की जिसमें तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में केंद्र और राज्य के मंत्रियों और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

Share This News :