Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
हंदवाड़ा एनकाउंटर में लश्कर का टॉप कमांडर हैदर मारा गया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए जिस एनकाउंटर में सेना के 4 जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं, उसमें लश्कर से दो आतंकी भी मारे गए हैं। इनमें से एक की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर हैदर के तौर पर हुई है। दूसरे आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकी घर में छिपकर फायरिंग कर रहे थे। आतंकियों ने घर में कई लोगों को बंधक बना रखा था। सेना को जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश घर में घुसे। उनके साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर शकील काजी भी थे। आंतकियों से चली लंबी मुठभेड़ में कर्नल समेत सभी जवान शहीद हो गए।
शहीद होने से पहले नागरिकों को घर से बाहर निकाला
हालांकि जांबाजों ने शहादत से पहले नागरिकों को घर से सुरक्षित निकाल लिया था मगर खुद देश पर कुर्बान हो गए। हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शनिवार देर रात एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। इसमें सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल हुए थे।
दो बार वीरता मेडल से सम्मानित हो चुके थे कर्नल शर्मा
हंदवाड़ा एनकाउंटर में आतंकियों को ढेर करने के साथ शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा 21 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के कमांडिंग ऑफिसर थे। कर्नल शर्मा दो-दो बार वीरता मेडल्‍स से सम्‍मानित हो चुके थे। उन्‍हें काउंटर-टेररिज्‍म ऑपरेशंस में महारत हासिल थी। गार्ड्स रेजिमेंट से आने वाले कर्नल शर्मा लंबे समय से कश्‍मीर घाटी में तैनात थे। बतौर कमांडिंग ऑफिसर, अपनी बहादुरी के लिए कर्नल शर्मा को सेना मेडल मिला था।

Share This News :