Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
5 गुना घटी सूरज की रोशनी, वजह तलाश रहे वैज्ञानिक, कहा- तूफान से पहले की शांति तो नहीं

नई दिल्ली॥ कोविड-19 के बीच धरती पर बहुत उथल-पुथल देखी जा रही है। बहुत वक्त चल रहे लॉकडाउन के बीच आसमान भी पूरी तरह से साफ हो गया है। प्रदूषण में भी भारी गिरावट आई है। धरती पूरी तरह साफ नजर आ रही है। इस बीच साइंटिस्टों का दवा है कि धरती को सबसे अधिक ऊर्जा देने वाला सूरज की चमक कम हो गई है।ये वाकई चौंका देने वाली खबर है। साइंटिस्टों का मानना है कि सूरज की रोशनी में कमी आ गई है। सूरज आकाशगंगा में मौजूद उसके जैसे अन्य तारों की तुलना में कमजोर पड़ गया है। थोड़ा बहुत नहीं, काफी ज्यादा कमजोर हो गया है। ये बात शायद आफ भी महसूस कर रहे होंगे। अब साइंटिस्ट इसके पीछे की वजह तलाशने में जुटे हुए हैं।

सूरज पृथ्वी का इकलौता ऊर्जा स्रोत है। लेकिन बीते 9 हजार वर्षों से ये निरंतर कमजोर होता जा रहा है। इसकी चमक कम हो रही है। ये दावा किया है जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का। फिलाहल विज्ञानिक इसकी वजहों की तलाश में जुटे हैं।

Share This News :