Homeवायरल न्यूज़,
शनि हुए वक्री, 5 राशियों में कर्ज-खर्च की समस्या, जानें किसे होगा धन लाभ

 à¤®à¤•à¤°  :सूर्य पुत्र शनि आज सुबह अपनी ही राशि मकर में वक्री हो गए हैं. शनि के वक्री होते ही मकर राशि में उनकी उल्टी चाल शुरू हो चुकी है. शनि की उल्टी चाल कई राशियों को आर्थिक रूप से प्रभावित करेगी. खासतौर से मेष, वृषभ, मिथुन, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए ये समय थोड़ा कठिन हो सकता है. आइए जानते हैं शनि के वक्री होने से  किन राशियों में लाभ या हानि की स्थिति बन रही है..

मेष राशि- à¤†à¤ªà¤•à¥‡ लिए शनि का वक्री होना फायदेमंद रहेगा. घर में खर्चे थोड़े ज्यादा बढ़ सकते हैं खर्च हो सकता है. इस दौरान खर्चे संभालकर करें और अपनी और घरवालों की सेहत का ध्यान रखें. अपनी माता के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है. मई, जून और जुलाई के महीने में थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है.वृष राशि- à¤†à¤ªà¤•à¥‡ लिए शनि का वक्री होना भाग्य में मुनाफा लेकर आएगा. शनि का वक्री होना आपके भाग्य स्थान पर बहुत ही लाभदायक रहेगा. बुजुर्गों की सेवा करने से पैतृक संपत्ति में लाभ मिल सकता है. धन, व्यापार और नौकरी में फायदा हो सकता है. हालांकि आपके घरलू खर्च में थोड़े बढ़ सकते हैं.मिथुन राशि- शनि की उल्टी चाल आपको आर्थिक तंगी के जाल में फंसा सकती है. कोई पुराना कर्ज और मर्ज आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. धन और लाभ के मामले में इस समय बहुत खास नहीं रहेगा. इस दौरान प्रॉपर्टी में निवेश करने से भी बचें..कर्क राशि- à¤¶à¤¨à¤¿ की चाल बदलने के बाद नौकरी में बदलाव की परिस्थितियां बन सकती है. किसी प्रकार से क्रोध किया आवेश में नौकरी ना छोड़ें, नहीं तो आपकी मुश्किलें बढ़ेंगी. हालांकि व्यापार और धन के मामले में वक्री शनि आपको लाभ देंगे. इस अवधि में किया गया निवेश आपको लंबे समय तक लाभ देगा. मई, जून में थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है और जुलाई से सब ठीक होने वाला है.सिंह राशि- à¤¸à¤¿à¤‚ह राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा. आपके लिए बहुत ज्यादा लाभ के योग नहीं बन रहे हैं. वहीं, पुराना कर्ज या लोन आपके लिए समस्या पैदा कर सकता है. आपके खर्चे भी पहले जैसे ही रहने वाले हैं. वहीं विदेश से जुड़े आपकी सारी कार्य कुछ समय के लिए स्थगित हो जाएंगे.कन्या राशि- à¤¶à¤¨à¤¿ के वक्री होने के बाद आपकी राशि में धन लाभ की रुकावटें आ सकती हैं. आप इसमें आकस्मिक निर्णय न लें नहीं तो आपके लिए परेशानी का कारण हो सकता है. आप में से कई लोगों को पैतृक संपत्ति द्वारा लाभ प्राप्त होगा. जीवन साथी द्वारा प्राप्त किसी संपत्ति से आपको धन लाभ के योग बनते हैं. नए व्यापार या कोराबार के मामले में हाथ डालने से पहले पार्टनर या शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें.तुला राशि- à¤¯à¤¦à¤¿ आपके घर परिवार में नया मकान मकान से जुड़ा कोई भी काम बंद हो गया था तो समझिए अब उसमें धीरे-धीरे प्रगति होगी. यदि आप कहीं कार्यरत हैं तो आपकी नौकरी में बदलाव या रुकावट के योग भी बन रहे हैं. इस समय नौकरी से जुड़ाव कोई भी निर्णय न लें. वाणी पर नियंत्रण रखें, नहीं तो क्रोध की वजह से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.वृश्चिक राशि- à¤†à¤¯ के मामले में भी लाभ होगा. कमाई के नए स्रोत सामने आ सकते हैं. लंबे समय से चली आ रही कठिनाइयां खत्म हो सकती हैं. विरोधी परास्त होंगे. आपकी हर रणनीतिति काम करेगी. हालांकि अगले कुछ महीने खर्चे और तनाव आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं.धनु राशि- आपके धन भाव में बैठा वक्री शनि आपके लिए धन के नए रास्ते खोलेगा. आप में से कई लोग जो भविष्य के लिए धन एकत्रित करना चाहते हैं, उनके लिए ये समय बहुत उपयोगी रहेगा. छोटे कॉन्ट्रैक्ट आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होंगे. निवेश करने से लंबे समय तक फायदा होगा. प्रॉपर्टी के मामले में भी लाभ होगा.मकर राशि- à¤¶à¤¨à¤¿ अपनी ही राशि मकर में बैठे हैं. अपनी ही राशि में शनि की उल्टी चाल मकर राशि के जातकों को बहुत फायदा देगी. मनोबल बढ़ेगा, महत्वकांक्षा बढ़ेगी और नए व्यापार-नौकरी में तरक्की मिलने की बड़ी संभावनाएं हैं. घर से जुड़ी कोई समस्या आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. घर में बदलाव की परिस्थिति बन रही है.कुम्भ राशि- à¤†à¤ªà¤•à¥€ शनि की साढ़ेसाती की शुरुआत है और यह वक्री शनि आपके लिए कहीं न कहीं परेशानियां भी खड़ी करेगा. आपके खर्चे पहले से अधिक बढ़ेंगे. जिम्मेदारियों का बोझ रहेगा. आप में से कई लोगों के ज्यादातर खर्चे स्वास्थ्य सेवाओं में या बीमा से जुड़ी सेवाओं में जुटेंगे. हालांकि पुराने कर्ज की समस्या दूर होगा.मीन राशि- à¤†à¤ªà¤•à¥‡ लिए ये समय लाभदायक रहेगा. एक और आपकी धन से जुड़ी समस्याओं में आराम मिलेगा. कहीं अटका हुआ पुराना पैसा प्राप्त हो सकता है. वहीं आपके द्वारा आपके बड़े भाई बहनों को भी लाभ प्राप्त होगा. परिवार के किसी सदस्य को सम्मान भी प्राप्त होगा. आपके बड़े भाई बहनों से भी सम्मान प्राप्त होगा. उनके जरिए धन लाभ भी हो सकता है. धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं जो कि भविष्य में आपके लिए कारगर रहेंगे.

Share This News :