Homeवायरल न्यूज़,
मिरर के सामने लड़कियाँ कर रही हैं कमाल – तस्वीरें नहीं, आग लग रही है!

आजकल सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड धूम मचा रहा है—मिरर सेल्फी का क्रेज। लड़कियाँ हों या लड़के, जिम हो या वॉशरूम, हर जगह अब सिर्फ शीशे के सामने पोज़ दिख रहे हैं। इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और फेसबुक की टाइमलाइन इन मिरर सेल्फियों से भरी हुई है। ये ट्रेंड न सिर्फ फैशन स्टेटमेंट बन चुका है, बल्कि आत्म-प्रेम और परफेक्ट लुक की तलाश का प्रतीक भी बन गया है। कुछ लोग इसे आत्मविश्वास की निशानी मानते हैं, तो कुछ इसे दिखावे की नई हद बता रहे हैं।

Share This News :