Homeदेश विदेश ,खास खबरे,
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ क्यों नहीं मिल रहा गरीबों को |

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को इस योजना का लाभ मिलना था, इस योजना के तहत गरीबों को आवास देने के वादे किये गये थे सरकार की तरफ से। लेकिन सरकार की तरफ से किये गये ऐलान का ध्यान कैन रखेगा, कौन इन गरीबों के दुख की खबर आगे तक पहुंचायेगा? इस सवाल का जवाब तो शायद सरकार के वही नुमाइंदे दे सकते हैं जो इन योजनाओं को सफल बनाने के लिए नियुक्त किये गये हैं।

 

जब किसी गांव में पीएम आवास योजना का लाभ ही गरीबों को न मिल पा रहा हो इसका जिम्मेदार किसको माना जाये? जाहिर सी बात है ऐसे में ग्राम प्रधान के सामने ही सवाल खड़े होते हैं कि आखिर कमी कहां रह गयी। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा मेंरामगंज मंडी के मोडक गांव से सामने आया है जहां की जनता ने सरपंच कैलाश बाई औरा को अपने वादों पर खरा नहीं उतरने पर उनका बहिष्कार का फैसला किया है। कैलाश बाई मोडक गांव में दूसरी बार सरपंच पद पर जीती हैं। वहीं गांव की जनता का कहना है कि बड़े-बड़े वादे कर के सरपंच बनने के लिए वोट तो ले लिए लेकिन क्षेत्र में विकास करने के नाम पर जनता के साथ छलावा कर रही है।

Share This News :