Homeराज्यो से ,slider news,
भारी बारिश का अलर्ट जारी

अरब सागर के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र ने चक्रवाती तूफान की शक्ल ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह निसर्ग चक्रवाती तूफान (Cyclone Nisarga) तेजी से आगे बढ़ रहा है और उम्मीद है कि यह बुधवार दोपहर तक नॉर्थ महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के समुद्र तट को पार कर जाएगा। Cyclone Nisarga के कारण मुंबई में कहीं-कहीं बारिश हो रही है। आशंका है कि अगले दो दिनों में यह चक्रवात पश्चिमी तटों से गुजरते हुए करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात और महाराष्ट्र के तटों से टकराएगा। इसके चलते यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इससे पहले IMD के विज्ञानी आनंद कुमार दास ने सोमवार को जानकारी दी थी कि गुजरात में सूरत के तट से करीब 920 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम दिशा में अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र विक्षोभ में बदल गया है। अगले 36 घंटे में यह Cyclone Nisarga का रूप ले लेगा। कम दबाव का क्षेत्र और विक्षोभ के आधार पर चक्रवात की तीव्रता मापी जाती है। यह उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के बीच हरिहरेश्वर और दमन से तटों से 3 जून की शाम को गुजरेगा। Cyclone Nisarga करीब 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तटों से टकराएगा। इसकी वजह से तीन और जून को दक्षिणी गुजरात के साथ ही सौराष्ट्र के भावनगर और अमरेली जिलों में भारी बारिश होगी।

Share This News :