Homeमनोरंजन ,खास खबरे,
शहनाज गिल का नया गाना कुर्ता पजामा को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला ने किया ट्वीट, कहा- क्या बकवास गाना है!

शहनाज गिल और टोनी कक्कड़ का नया गाना कुर्ता पजामा हाल ही में रिलीज हुआ है। गाने को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज के गाने पर अपना रिएक्शन दिया है। शहनाज ने ट्वीट किया, कुर्ता पजामा काला काला...क्या बकवास गाना है, मुंह पर चढ़ गया साला।

इस ट्वीट के साथ सिद्धार्थ ने जो इमोजी शेयर किया है इससे पता चल रहा है कि उन्होंने मजाक करते हुए शहनाज के गाने की तारीफ की है।

सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शहनाज के गाने को शेयर किया है।

गाने की बात करें तो इसे गाने के साथ-साथ टोनी ने इसके लिरिक्स भी खुद लिखे हैं। म्यूजिक के अलावा इस गाने को प्रोड्यूस भी टोनी ने किया है। इस गाने को डायरेक्ट राहुल डी शेट्टी ने किया है।

Share This News :