Homeअपना शहर ,
कई ग्रह बदल रहे हैं राशि, 27 जुलाई से 31 अगस्‍त के बीच इस राशि के लोग संभलकर रहें

 27 जुलाई, सोमवार को गुरु पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे एवं अगले महीने 8 अगस्‍त को शनि का नवांश परिवर्तन होगा। इन तीन परिवर्तनों का देश, दुनिया पर भी असर होगा। ग्रहों-नक्षत्रों की दिशा से जुड़े तीन महत्‍वपूर्ण परिवर्तन होने जा रहे हैं। ज्‍योतिष गणना के अनुसार माना जा रहा है कि इसका कई लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। अगस्‍त का महीना लगते ही लगातार प्रभाव सामने आएंगे। ये प्रभाव बहुत अच्‍छे नहीं कहे जा सकते। वर्तमान में शुक्र रोहिणी नक्षत्र में गोचरमान हैं। सामान्‍य गति से यह आगे बढ़ेगा लेकिन इसके बाद बुध एवं सूर्य आगामी 2, 5 एवं 10 अगस्‍त तक अशुभ फल दे सकते हैं। 31 अगस्‍त को भी त्रिग्रही योग बन रहा है। इसमें बुध, शुक्र एवं सूर्य की युति है जो कि अनिष्‍ट का संकेत दे रही है।

27 जुलाई हो ऐसा रहेगा गुरु का नक्षत्र परिवर्तन

 

 

27 जुलाई सोमवार को बृहस्‍पति अर्थात् गुरु का नक्षत्र परिवर्तन होने जा रहा है। इसका असर 30 सितंबर 2020 तक जारी रहेगा। ज्‍योतिषीय गणना के अनुसार यह नक्षत्र परिवर्तन अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण एवं निर्णायक माना जा रहा है। धार्मिक भाषा से देखा जाए तो गुरु जीव को कहा जाता है एवं और गुरु सदा ही शुभ परिणाम देते हैं। लेकिन इस समय पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र शुक्र का है एवं यह वर्तमान में अशुभ है इसलिए यह ग्रह नकारात्‍मक परिणाम दे सकता है। इस दौरान विशेष रूप से भरणी, पूर्वाफाल्गुनी, पूर्वाषाढ़ा, अश्लेषा, रेवती, जेष्ठा, मृगशिरा, चित्रा, घनिष्ठा, पुनर्वसु, विशाखा और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र वालों को सावधान हने की आवश्‍यक्‍ता है, क्‍योंकि यह परिवर्तन उनके लिए अहितकारी है। इन परिणामों से बचना है तो जीवन में संतुलन एवं संयम साधना सीखना होगा। विवादों का टालना होगा। वाणी में संतुलन बरतें। दस्‍तावेज, त्‍वचा, प्रोस्‍टेट, छोटी मोटी यात्रा, शासकीय कार्य, शासकीय कागजात, मोटापे से जुड़ी कोई समस्‍या सामने आ सकती है।

इन राशि के लोगों के लिए कठिन है समय

आगामी 40 से 60 दिनों की अवधि के दौरान धनु राशि, धनु लग्न और धनु नवांश को कष्‍टों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा वृषभ राशि, वृषभ लग्न और वृषभ नवमांश वाले लोगों के लिए भी अगले डेढ़ माह यानी 45 दिन शुभ नहीं कहे जा सकते। मकर राशि, मकर लग्न और मकर नवमांश को भी इस परिवर्तन के समय सावधान रहना चाहिए। इन तीनों का समय अभी अशुभ आंका गया है। आगामी 23 सितंबर 2020 को केतु वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद बुरा समय खत्‍म हो जाएगा और अच्‍छा समय आरंभ होगा।

 
 

Share This News :