भाई ने सीना छलनी किया, पिता ने चेहरा; छह साल चली लव स्टोरी का खूनी अंत

हैलो, मेरा नाम तनु गुर्जर है, मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं। हमारे रिलेशन को छह साल हो गए हैं। पहले मेरे घरवाले शादी के लिए मान गए थे लेकिन, फिर मना कर दिया। अब वो मुझे रोज मारते भी हैं। मारने की धमकी भी देते हैं। अगर, मैं मरी या मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार मेरे घरवाले होंगे'। ये वो बाते हैं जो 20 साल की तनु ने उसकी हत्या से दो दिन पहले कहीं थी। वह आगरा में रहने वाले अपने प्रेमी भीकम मावई उर्फ विक्की से शादी कर जिंदगी जीना चाहती थी। लेकिन, चचेरे भाई और पिता को यह मंजूर नहीं था। उन्होंने सीने और चेहरे पर चार गोलियां मारकर तनु की हत्या कर दी। बेटी की हत्या के बाद पिता ने कहा था- 'इज्जत की बात थी इसीलिए उसे मार डाला'। आइए, अब ग्वालियर में हुई इस ऑनर किलिंग की घटना के बाद में विस्तार से जानते हैं। प्रेमी कहानी की शुरुआत कैसे हुई? प्रेमी से शादी कराने की बात कहकर क्यों बदल गए परिजन? 20 साल की तनु को क्यों मारा गया?
सबसे पहले जानिए क्या मामला है?
14 जनवरी की रात करीब नौ बजे ग्वालियर का आदर्श नगर महाराजपुरा एक के बाद एक चली चार गोलियों की आवाज से गूंज उठा। गोलियों की गूंज धमने के बाद जिस घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज उसी वह घर महेश सिंह का था। महेश और उसके भतीजे राहुल गुर्जर ने 20 साल की तनु को गोलियों से छलनी कर दिया था और वह खून से लतपथ घर में जमीन पर पड़ी हुई थी। तनु की 18 जनवरी को शादी भी होने वाली थी। तनु की हत्या के बाद उसका चचेरा भाई राहुल फरार हो गया और पिता महेश ने कट्टा-पिस्टल लहराकर कहा कि इज्जत की बात थी, इसलिए बेटी को मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता महेश को गिरफ्तार किया और केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
पिता और भाई ने छलनी किया
पुलिस ने 20 साल की हत्या करने वाले आरोपी पिता महेश और चचेरे भाई राहुल को गिरफ्तार किया। महेश हाईवे पर ढाबा चलाते हैं। पुलिस ने उनके पास से एक कट्टा और पिस्टल भी बरामद की, जिनसे तनु को गोली मारी गई थी। बताया गया कि पिस्टल से तनु पर तीन फायर किए गए थे। तीनों गोलियों उसके सीने में लगी थीं। वहीं, एक गोली कट्टे से चेहरे पर मारी गई थी। कट्टे से गाली पिता और पिस्टल से भाई ने चलाई थी।
14 साल में प्यार, कैसे हुई प्रेमी से मुलाकात?
पुलिस की जांच के अनुसार तनु की उम्र 20 साल थी। छह साल पहले उसकी प्रेमी विक्की से मुलाकात हुई थी, यानी तब वह सिर्फ 14 साल की थी। दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। जहां से शुरू हुई उनकी प्रेम कहानी को छह साल बीत गए थे।
हां के बाद शादी से क्यों किया मना?
पुलिस के अनुसार तनु ने विक्की से शादी करने को लेकर परिवार वालों से बात की। विक्की बहन का ससुराल तनु के घर के पास है, परिवार वाले भी उसे जानते थे। सबकुछ ठीक होने पर महेश गुर्जर शादी करने के लिए तैयार हो गए। लेकिन, जब इस लव मैरिज की जानकारी रिश्तेदारों को लगी तो उन्होंने आपत्ति की। महेश गुर्जर से कहा कि आज तुम्हारी बेटी ऐसा कर रही है, कल हमारे घर में भी यही होगा, इज्जत की बात है। यह बात महेश गुर्जर और उसके भतीजे राहुल को खटक गई। इसके बाद महेश ने तनु की शादी विक्की से कराने से मना कर दिया।
दूसरे लड़के से शादी तय, वीडियो वायरल, गोली मारी
तनु विक्की से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके पिता महेश गुर्जर ने किसी और लड़के से उसका रिश्ता तय कर दिया। 18 जनवरी को तनु की शादी थी। घर में शादी की तैयारियों चल रहीं थी, कार्ड बंट चुके थे और कुछ रिश्तेदार भी घर में थे। इसी बीच तनु ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो मंगलवार 14 जनवरी की शाम महेश गुर्जर के हाथ लगा। उस वीडियो में तनु जबरन शादी कराने, मारने पीटने समेत परिवार पर गंभीर आरोप लगा रही थी। यह वीडियो देखकर महेश और राहुल का खून खौल गया और उन्होंने घर जाकर तनु को गोलियों से भून दिया। तीन गोलियां उसके सीने और एक चेहरे पर लगी, जिससे तनु की मौके पर ही मौत हो गई। जेल में आरोपी पिता और चचेरा भाई
तनु की हत्या करने वाला पिता महेश गुर्जर और चचेरे भाई राहुल गुर्जर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। तनु की हत्या की सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तो महेश वहां कट्टा लहरा रहा था। राहुल मौके से फरार था, जिसे पुलिस ने बाद में पकड़ा। फिलहाल, पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।