Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
Ram Mandir Bhumi Pujan के बाद पीएम मोदी ने दी देश को बधाई, कहा- राम काजु कीन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम

Ram Mandir Bhumi Pujan हो चुका है और इसके साथ ही पूरे देश में उत्साह और उल्लास का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाद यहां मंच से कार्यक्रम में पधारे संतों और मेहमानों को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत भगवान राम और माता सीता के जयकारे के साथ की। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश राममय हो गया है। आज का दिन तप, संकल्प के पूरे होने का प्रतिक है। आज पूरी दुनिया में जय सियाराम की गूंज है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि मुझे यहां आना ही था क्योंकि, राम काजु कीन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया, इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर दिया। मैं इसके लिए हृदय पूर्वक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं। आज श्रीराम का यह जयघोष सिर्फ सिया-राम की धरती में ही नहीं सुनाई दे रहा, इसकी गूंज पूरे विश्व में है। सभी देशवासियों को, विश्व में फैले करोड़ों राम भक्तों को आज के इस सुअवसर पर कोटि-कोटि बधाई।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा। टूटना और फिर उठ खड़ा होना, सदियों से चल रहे इस व्यतिक्रम से रामजन्मभूमि आज मुक्त हो गई है। पूरा देश रोमांचित है, हर मन दीपमय है। सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है। पूरा देश रोमांचित है और हर मन आज दीपमय है। राम मंदिर राष्ट्रीय भावना का प्रतिक बनेगा।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के समय कई-कई पीढ़ियों ने अपना सब कुछ समर्पित कर दिया था। गुलामी के कालखंड में कोई ऐसा समय नहीं था जब आजादी के लिए आंदोलन न चला हो, देश का कोई भूभाग ऐसा नहीं था जहां आजादी के लिए बलिदान न दिया गया हो।

Share This News :