Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
बारिश-बाढ़ से पहाड़ से लेकर मैदान तक बेहाल, इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट

देश के कई राज्य इस समय बारिश और बाढ़ से बेहाल हैं. मैदान से लेकर पहाड़ तक सैलाब के कहर से परेशान हैं. उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में नदियों-नालों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं तो वहीं मैदानी राज्यों में बाढ़ के पानी ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है.


मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पिछले 24 घंटे से बारिश आफत बनकर बरस रही है. मकानों और दुकानों में बारिश का पानी घुसने लगा है. सड़कों पर सैलाब का मंजर दिखाई दे रहा है. कुलबहरा नदी में उफान से आस-पास के इलाके पानी में डूब गए हैं.

इस बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के छह जिलों नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, होशंगाबाद और टीकमगढ़ में बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार इन 6 जिलों में शनिवार को बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, ग्वालियर एवं दतिया जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Share This News :