Homeअपना शहर ,वायरल न्यूज़,slider news,
गरीब के मकान का सपना होगा साकार - डॉ. नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि, विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज शनिवार को दतिया प्रवास के दौरान नगर पंचायत बड़ौनी पहुंचकर शासकीय हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 89 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किष्त 25 लाख रूपये की राशि के चैक वितरित किए। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत बड़ौनी के निवासियों द्वारा 51 किलो की माला पहनाकर गृहमंत्री का भव्य स्वागत किया।
    à¤•à¤¾à¤°à¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤® के दौरान गृहमंत्री ने नगर पंचायत बड़ौनी के हितग्राहियों एवं निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किष्त 89 लोगों को वितरित कर रह है लेकिन जिन लोगों ने अभी तक मकान नहीं बनाए है वह मकान अवश्य बना लें नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार यह चाहती है कि हर गरीब को एक मकान हो जिससे उस गरीब का वर्षो पुराना सपना साकार हो सके। हमारी सरकार यह भी चाहती है कि हर गरीब की थाली भरी रहनी चाहिए कभी भी उसकी थाली खाली नहीं रहे। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक जिन गरीब व्यक्तियों को जमीन नहीं मिली है और मकान नहीं मिले है उन्हें हम आगामी आने वाले एक साल के अंदर शीघ्र ही जमीन और ढ़ाई लाख रूपये देकर मकान बनवायेंगे। उन्होंने कहा कि यह राशि मिलने पर उन हितग्राहियों की जिम्मेदारी रहेगी जमीन और पैसा मिलने पर मकान जरूर बनवायें।
     à¤—ृहमंत्री द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि इस महिने की आगामी 7 तारीख को दतिया में एक बड़ा शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बिना पात्रता पर्ची वालों को राशन सामग्री मिलेगी और पात्रता पर्ची भी वितरित की जाएगी जिससे वह हमेशा वह अपना राशन प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम के दौरान श्री विपिन गोस्वामी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने इस छोटी सी नगर पंचायत में लाखों रूपये के विकास कार्य किए है। इसी प्रकार उन्होंने दतिया में हो रहे विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।
    à¤•à¤¾à¤°à¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤® के दौरान पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, श्रीमती सावित्री किशोर सूत्रकार, श्री वीर सिंह यादव, श्री प्रशांत ढेंगुला, श्री प्रवीण पाठक, श्री अतुल भूरे चौधरी, श्री सुमित गुप्ता, श्री प्रमोद पुजारी, श्री राजेन्द्र खटीक, श्री वीरेन्द्र कुशवाहा, श्री मुकेश बेडर, श्री रवि तिवारी, श्री राजा प्रताप सिंह, श्री भगवान सिंह यादव, श्री प्रमोद वैध, श्री संकेत यादव, श्री पवन पहारिया, श्री राजू गोस्वामी, श्री बंटी रावत, श्री राजू परमार, श्री कमलेश चौबे, श्री रणजीत राजा, श्री मुकेश बैनर्जी, श्री श्रीराम गुप्ता, श्री मुकेश यादव, श्री सीताराम गुप्ता, श्री नीतू राजा, श्री राजू परमार, श्री ठाकुर दास कुशवाहा, श्रीमती कमला परिहार, श्रीमती मूर्ति अहिरवार, श्री हरी सिंह, श्री रामकिशोर, श्री लालाराम, रमा विश्वकर्मा, श्री ओम प्रकाश, श्री जगदीश प्रसाद सहित अन्य गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This News :