Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
मप्र उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने लिया ये बड़ा फ़ैसला, हलचल तेज़

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर अक्टूबर के अंत तक उपचुनाव होने हैं। जिसको देखते हुए चुनाव आयोग के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी रणनीतियों पर कार्य करना शुरू कर दिया हैं। दोनों प्रमुख दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसके साथ ही चुनावी सभाएं भी की जा रहीं हैं। 

 

इसी बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फ़ैसला लिया हैं। ख़बर है कि प्रदेश के तीन कमिश्नर को हटाए जाने का निर्णय लिया हैं। जिसमें सागर से कमिश्नर (Sagar) जेके जैन, ग्वालियर से कमिश्नर (Gwalior) एमबी ओझा (MB Ojha) और चंबल से कमिश्नर (Chambal) कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा का नाम शामिल हैं। 

 

चुनाव आयोग का कहना है कि अगले 6 महीने में ये रिटायर होने वाले हैं। इसी को देखते हुए इन्हें ड्यूटी नहीं दी जाएगी। और इसलिए इन्हें हटाने का निर्णय लिया गया हैं। बहरहाल आगे क्या होता है ये तो समय ही बताएगा। फ़िलहाल, इस समय सियासत अपने सातवें आसमान पर हैं।

 

 

 

Share This News :