Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
मप्र में दोबारा लॉकडाउन को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, देखें वीडियो

अक्टूबर (October) में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार नवंबर (November) के जाते जाते फिर तेज हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1300 से ज्यादा नए केस सामने आए है वही 14 की मौत हो गई। वही मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच गई है, ऐसे में प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने आज अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है, इसके पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है।

 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में #Covid_19 के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। इस समय हर नागरिक को सावधान रहने की जरूरत है। सरकार ने सावधानी और सुरक्षा के लिहाज से सारे विकल्प खुले रखे हैं। इस संबंध में गृह विभाग (Home department) सभी जरूरी निर्णय आज शाम तक लेगा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री आज लॉकडाउन (Lockdown) पर फैसला ले सकते हैं। बाजारों का समय नए सिरे से तय किया जा सकता है। वहीं अन्य ​विषयों को लेकर भी गृहविभाग आज गाइडलाइन (Guideline) जारी करेगा। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

Share This News :