Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
सीवर चेंबर ओवर फ्लो देखकर विधायक हुए नाराज, सफाई कराने के दिए निर्देश

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। नगर निगम द्वारा सीवर संधारण एवं सफाई व्यवस्था के लिए सात करोड़ का टेण्डर किया गया है। इसके बावजूद हालातों में सुधार नहीं है। जगह-जगह सीवर ओवर फ्लो हो रहा है। गुरूवार को पूर्व विधानसभा से कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार ने वार्ड 22 के तहत गोदाम बस्ती का निरीक्षण किया। यहां सीवर ओवर फ्लो हो रहा था जिससे गली में गंदगी पसरी थी। यह देखकर विधायक नाराज हो गए और अधिकारियों को सफाई कराने के निर्देश दिए।

 

नगर निगम चुनावों को देखते हुए भाजपा एवं कांग्रेस के नेता सक्रिय हो गए हैं। गुरूवार को विधायक सतीश सिकरवार ने वार्ड 22 में आने वाले गोदाम बस्ती का निरीक्षण किया। यहां गंदगी पसरी हुई थी और सीवर ओवर फ्लो हो रहा था। हालात यह थे कि लोगों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा था। इसकी शिकायत भी स्थानीय लोगों ने कई बार निगम अधिकारियों से की, लेकिन सीवर प्रभारी अधिकारी राजेन्द्र भदौरिया ने सफाई नहीं कराई। निरीक्षण के दौरान विधायक ने नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद उपायुक्त एपीएस भदौरिया ने बताया कि सीवर सफाई का टेण्डर हो चुका है और इसके तहत ठेकेदार को कार्य करना है। विधायक ने सीवर प्रभारी अधिकारियों से चर्चा कर कार्यवाही के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि सफाई प्रतिदिन हो रही है कि नहीं। लोगों ने बताया कि सफाई तो होती है लेकिन कर्मचारी खाना पूर्ति करके वापस चले जाते हैं। सड़क पर मिट्टी जमी रहती है जो आज तक नहीं हटाई गई। इससे मोटी परत जम गई है। विधायक ने सफाई कर्मचारियों से ढंग से कार्य कराने की हिदायत दी।

Share This News :