Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
कच्ची नाली बनाकर तत्काल कराएं पानी निकासी की व्यवस्था : महापौर डॉ. सिकरवार

ग्वालियर। महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने भारी बारिश के चलते विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे जलभराव को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की जहां भी जल भराव की समस्या हो रही है वहां तत्काल कच्ची नाली बनाकर जल निकासी की व्यवस्था करें तथा सीवर लाइन एवं चैंबरों की सफाई भी कराएं।

महापौर डॉक्टर सिकरवार ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आदित्यपुरम गणेश चौक एवं आदित्यपुरम के आई ब्लॉक के साथ ही, कृष्णा नगर, तरुण बिहार, मुरार नदी एवं हुरावली सहित अन्य कई क्षेत्रों में जल भराव वाले स्थान का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र के नागरिकों से भी चर्चा की। 

महापौर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया कि जहां से भी जल भराव की शिकायत आ रही है ऐसे क्षेत्रों में सीवर लाइन की सफाई कारण और तात्कालिक व्यवस्था के रूप में कच्ची नाली बनाकर जल निकासी की व्यवस्था करें। इसके साथ ही जहां भी अत्यधिक जल भराव है तथा भयप्रद भवन की स्थिति है वहां लोगों को तत्काल किसी अन्य सुरक्षित जगह पर या रेन बसेरे में शिफ्ट कराएं।

निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल की सदस्य श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, श्रीमती लक्ष्मी गुर्जर, पार्षद श्री प्रमोद खरे, उपायुक्त श्री एपीएस भदोरिया, डॉ अतिबल सिंह यादव, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता, सुरेश अहिरवार, भवन अधिकारी पवन शर्मा, सहायक यंत्री राकेश कश्यप, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान , सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री गौरव सेन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This News :