कैबिनेट विस्तार पर छलका अजय विश्नोई का दर्द, `महाकौशल अब उड़ नहीं सिर्फ फड़फड़ा सकता है`

भोपाल: मध्य प्रदेश भाजपा सबकुछ ठीक होने का कितना भी दावा कर ले लेकिन शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी विधायकों का दर्द बाहर आने लगा है. पाटन से सीनियर बीजेपी एमएलए अजय विश्नोई ने ट्वीट के जरिए अपना असंतोष जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, '' 'महाकौशल' अब उड़ नहीं सकता फड़फड़ा सकता है!' मध्यप्रदेश में सरकार का पूर्ण विस्तार हो गया है. ग्वालियर, चंबल, भोपाल, मालवा क्षेत्र का हर दूसरा भाजपा विधायक मंत्री है. सागर, शहडोल संभाग का हर तीसरा भाजपा विधायक मंत्री है.''उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ''महाकौशल के 13 भाजपा विधायकों में से एक को तथा रीवा संभाग में 18 भाजपा विधायकों में से एक को राज्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है. महाकौशल और विंध्य अब फड़फड़ा सकते हैं उड़ नहीं सकते. महाकौशल और विंध्य को अब खुश रहना होगा. खुशामद करते रहना होगा.'' आपको बता दें कि बीते 3 जनवरी को हुए कैबिनेट विस्तार में सिंधिया समर्थकों को स्थान मिला. सांवेर विधायक तुसली सिलावट और सुरखी विधायक गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्री पद की शपथ ली.