Homeराज्यो से ,
LPG ग्राहकों को बड़ी राहत, सरकार ने रसोई गैस पर बदला ये नियम, होगा बड़ा फायदा

अक्सर एक डीलर के साथ एलपीजी उपलब्धता पर परेशानी होती है। ग्राहकों को नंबर लागने के बावजूद समय पर सिलेंडर नहीं मिल पाता है। ऐसे में जहां पहले मिल जाएं उस नजदीकी डीलर से भी एलपीजी सिलेंडर ले सकेंगे। केंद्र सरकार आम आदमी को बड़ी राहत दी है। सरकार रसोई गैस सिलेंडर को लेकर नियम बदलने जा रहा है। नए नियम के मुताबिक ग्राहक अब किसी एक डीलर के बदले एक साथ तीन डीलर से गैस बुक कर सकेंगे। ऑयल सेक्रेटरी तरुण कपूर ने कहा गर्वनमेंट कम दस्तावेज में रसोई गैस कनेक्शन देने की तैयारी कर रही। बदले नियमों में एड्रेस प्रूफ के बिना भी कनेक्शन देने की योजना चल रही है। उन्होंने कहा कि एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र जरूरी होता है। इसके बिना सिलेंडर लेना कठिन है। हालांकि सबके पास यह डॉक्यूमेंट नहीं होता और गांवों में इसे बनवाना मुश्किल होता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में तरुण ने कहा कि पिछले चार साल में 8 करोड़ एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन दिए गए हैं। इस साल पेश हुए बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत देश में 1 करोड़ गैस कनेक्शन फ्री में बांटे जाएंगे। सरकार की योजना इस संख्या को 2 करोड़ तक बढ़ाने की है। बजट में इसके लिए अलग आवंटन का प्रावधान नहीं किया है। अभी जो सब्सिडी चल रही है, उससे कनेक्शन बांटने का काम पूरा होगा। सरकार ने अनुमान लगाया है कि कितने लोगों के पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है। यह हिसाब 1 करोड़ के आसपास है। उज्जवला स्कीम में अब तक 29 करोड़ लोगों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन मिल चुका है।

एलपीजी सब्सिडी हेल्पलाइन

DBTL शिकायत सेल का हेल्पलाइन नंबर 1800-2333-555 है। ऐसे व्यक्तियों के कई मामले हैं जिन्होंने अपनी सब्सिडी प्राप्त नहीं की है और इसके कारण आम तौर पर उपरोक्त में से एक हैं। गैस एजेंसी या बैंक से संपर्क करना आम तौर पर इस मुद्दे को सुलझाएगा।

यदि ग्राहक का नंबर पहले से ही भारतीय रिकॉर्ड में दर्ज है, तो आईवीआरएस 16-अंकों की उपभोक्ता आईडी को संकेत देगा। कृपया ध्यान दें कि यह 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी ग्राहक के इंडेन एलपीजी चालान / कैश मेमो / सब्सक्रिप्शन वाउचर पर उल्लिखित है।

एलपीजी सब्सिडी कैसे काम करती है

केंद्र प्रति वर्ष 12 एलपीजी सिलेंडरों (14.2 किलोग्राम) पर प्रति बैंक, प्रत्यक्ष बैंक हस्तांतरण के माध्यम से सब्सिडी प्रदान करता है। ... सब्सिडी की राशि अंतर्राष्ट्रीय एलपीजी की कीमतों और मुद्रा में उतार-चढ़ाव के आधार पर महीने-दर-महीने बदलती रहती है। एक वर्ष में 12 सिलेंडर से अधिक की खरीद पर, घर को गैर-सब्सिडी वाले मूल्य का भुगतान करना पड़ता है।

Share This News :