Homeखेल ,
क्रुणाल-कृष्णा का डेब्यू मैच में धमाका, पहला वनडे 66 रन से जीती टीम इंडिया

भारत ने इंग्लैंड को पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में à¤–ेले गए à¤µà¤¨à¤¡à¥‡ सीरीज के पहले मैच à¤®à¥‡à¤‚ 66 रन से हराकर जीत से शुरुआत की है। टीम ने पहले खेलते हुए इंग्लैंड को 318 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 251 रन ही बना सकी। à¤‡à¤‚ग्लैंड की ओर से ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 94 रन की पारी खेली। à¤‰à¤¨à¤•à¥‡ अलावा जेसन रॉय ने 46 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा à¤¬à¤¾à¤•à¥€ इंग्लिश à¤¬à¤²à¥à¤²à¥‡à¤¬à¤¾à¤œ क्रीज पर टिक नहीं पाए। à¤­à¤¾à¤°à¤¤ की तरफ से डेब्यूटेंट प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने तीन अहम विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार को दो और पहला मैच खेल रहे à¤•à¥à¤°à¥à¤£à¤¾à¤² पांड्या à¤•à¥‹ à¤à¤• विकेट मिला। à¤‡à¤¸à¤¸à¥‡ पहले à¤­à¤¾à¤°à¤¤ की तरफ से चार बल्लेबाजों ने फिफ्टी जड़ी, जिसके दम पर टीम ने 317 रन बनाए। शिखर à¤§à¤µà¤¨ दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र 2 रन से शतक से चूक गए। धवन के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 56, केएल राहुल ने नाबाद 62 और क्रुणाल पांड्या ने 58 रनों की नाबाद पारी खेली।

Share This News :