Homeराज्यो से ,slider news,
यह समय सहयोग और समझदारी दिखाने का है, इसलिये सभी करवाये अपना वैक्सीनेशन - कोरोना प्रभारी मंत्री पटेल

 à¤µà¤¿à¤¶à¥à¤µ व्यापी आपदा का स्वरूप ले चुकी कोरोना को हराने के लिये जरूरी है कि हम सहयोग और समझदारी दिखाये। इसलिये हमे सुनिश्चित करना होगा कि हमारे घर - परिवार - ग्राम - शहर - जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो। साथ ही हम और हमारे आसपास रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाने और सोसल डिस्टेंस का पालन करें, यह भी देखना और करवाना होगा। जिला प्रशासन ने बड़े विचार के बाद जिले में 9 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाया है, इसका पालन हमें अपने मन से करना होगा। अगर सभी इस बात को अपना ले तो कोई कारण नही कि हमारा जिला भी कोरोना मुक्त न हो सके।
       प्रदेश के सामाजिक कल्याण एवं जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने उक्त विचार बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रो का दौराकर लोगो को प्रोत्साहित करते हुये कही। इस दौरान उन्होने जहॉ स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण कर कोरोना प्रभावित लोगो के हो रहे उपचार को देखा, वही विभिन्न टीकाकरण केन्द्रो का भी निरीक्षण कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्रोत्साहित किया कि वे भी अपने स्तर से लोगो को टीकाकरण करवाने हेतु प्रोत्साहित करें। जिससे सम्पूर्ण जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के शत-प्रतिशत लोगो का वैक्सीनेशन हो सके और जिला कोरोना मुक्त, जिलो में शुमार हो सके।
       केबिनेट मंत्री के इस दौरे के दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी, पूर्व केबिनेट मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य के प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य श्री विकास आर्य भी थे।
अंजड़, राजपुर, वरला के केन्द्र पहुंचकर किया निरीक्षण
       केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने अपने निरीक्षण के दौरान सिविल अस्पताल अंजड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर, वरला भी पहुंचकर जहॉ कोरोना प्रभावितो के उपचार की व्यवस्था, उपलब्ध संसाधनो को देखा, वहीं चल रहे कोरोना à¤µà¥ˆà¤•à¥à¤¸à¥€à¤¨à¥‡à¤¶à¤¨ को भी देखा एवं स्थानीय पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिये।
सेंधवा पहुंचकर ली जनप्रतिनिधियो, अधिकारियों की बैठक

       कोरोना प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सेंधवा पहुंचकर जनप्रतिनिधियो एवं स्थानीय अधिकारियों के साथ चर्चाकर जहॉ कोरोना  के प्रसार को रोकने के लिये किये जा रहे प्रयासो की समीक्षा की। वहीं जनप्रतिनिधियों से भी आव्हान किया कि इस विश्व व्यापी महामारी को रोकने के लिये अपने स्तर से भी लोगो को समझाने और शत प्रतिशत टीकाकरण कराने की बात कही।
       इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने बताया कि अब प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल स्तर पर स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की समिति का गठन किया जायेगा। जिससे प्रशासन क्या कर रहा है, इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियो को रहे, वहीं जनप्रतिनिधि भी अपने सुझाव एवं सहयोग, प्रशासन को दे सके।
       बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि सिविल अस्पताल सेंधवा की विशेष स्थिति के मददेनजर इसे शीघ्र ही एक वेंटीलेटर और कुछ बायपैक उपलब्ध कराये जायेंगे। जिससे आईसीयू के समान रोगियों को सुविधा मिल सके। इसके साथ ही कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तर पर खरीदे जा रहे 100 आक्सीजन कंसंट्रेटर में से कुछ सेंधवा को दिये जायेंगे। जिससे हवा से आक्सीजन बनाने वाले यह उपकरण, आकस्मिक स्थिति में रोगियो के काम आ सके।
       बैठक के दौरान केबिनेट मंत्री और कलेक्टर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियो एवं गणमान्यजनो से भी आव्हान किया कि वे भी अपने स्तर से सिविल अस्पताल को और साधन सम्पन्न बनाने में सहयोग प्रदान करें। जिससे यहॉ पर भी जिला अस्पताल जैसी सुविधाऐं रोगियो को मिल सके।

Share This News :