Homeराज्यो से ,slider news,
कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को एपिक सेंटर बनाया गया ;कलेक्टरअविनाश लवानिया

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अविनाश लवानिया द्वारा भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।
बुधवार को भोपाल में प्राप्त रिपोर्ट अनुसार पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश अनुसार आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान क्रमश: थाना-कोहेफिजा मकान नंबर पी 8 इंद्रप्रस्थ कॉलोनी एयरपोर्ट रोड लालघाटी, एसआई लाइन लालघाटी, 6 बीडीए कॉलोनी, कोहेफिजा मकान नंबर एच आईजी 3 मिलेनियम टावर कोहफिजा, मकान नंबर 104 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोहेफिजा, थाना-बैरागढ़ 107 सेवा सदन के पास बैरागढ़, मकान नंबर 528 वन ट्री हिल, बैरागढ़, थाना- शाहजहानाबाद G1 बालाजी हिल्स ब्लू 18 19 ब्राइट कॉलोनी ईदगाह हिल्स, मकान नंबर 145, एसबीआई कॉलोनी ईदगाह हिल्स, थाना-टीलाजमालपुरा मकान नंबर बीडीए कॉलोनी टीला जमालपुरा, थाना-ऐशबाग 05 अहिर पुरा बरखेड़ी, एच बी 65 अभिरुचि कॉलोनी ओल्ड सुभाष नगर, 83 अभिरुचि परिसर प्रभात पैट्रोल पंप, थाना-श्यामला हिल्स ए 15 एन आई टी टी ई आर कैंपस श्यामला हिल्स, 5 नादिर कॉलोनी 30 सिविल लाइन नहर पॉलिटेक्निक चौराहा, थाना- जहांगीराबाद 64 अहिरपुरा, 2-2 अहीरपुरा, 37 अहिरपुरा, थाना- कोतवाली 19 तिथल परिसर कोतवाली रोड, 15 जुमराती बाजार, एस 182 भावना कॉन्प्लेक्स कोतवाली रोड, थाना-गोविंदपुरा मकान नंबर 294 रचना नगर, थाना-, अवधपुरी मकान नंबर 153 अवधपुरी थाना- गोविंदपुरा मकान नंबर 113 से 125 साकेत नगर, थाना- कमला नगर आकृति गार्डन, नेहरू नगर, थाना - टीटी नगर 228 क्वार्टर सुनहरी बाग मकान नंबर 15 निषाद कॉलोनी, थाना- खजूरी सड़क पाटीदार मोहल्ला , ग्राम तुमरा थाना- रातीबड़ पंचायत भवन के पास ग्राम मंडोरी, थाना- बेरसिया वार्ड क्रमांक 09 होलीपुरा, वार्ड क्रमांक 8, बाल विहार वार्ड क्रमांक 13, सिलावट पुरा, वार्ड क्रमांक 18, बेरसिया वार्ड क्रमांक 17 शीतल नगर, बैरसिया, थाना-अशोका गार्डन एस नंबर सी श्री रामनाथ होम्स, पंजाबी बाग मकान नंबर 15 पंजाबी बाग, थाना-अयोध्या नगर सेक्टर डी इसरो कॉलोनी महर्षि स्कूल के पास अयोध्या बायपास, 119 संतोषी बिहार अयोध्या बायपास, 75 गिरनार वैली अयोध्या एचआईजी 366 सेक्टर अयोध्या बायपास, थाना- निशातपुरा बीएमएचआरसी बी 70 सुखसागर, फेस 4 करोद, थाना-पिपलानी सी 29 सिद्धार्थ लेक सिटी रायसेन रोड c-52 इंद्रपुरी, 114 विश्वकर्मा नगर, मकान नंबर 223 शांति नगर जल सेवा के पास करौंद, बीएमएचआरसी 59 रजत नगर, 1 वन 5 कमला नगर थाना-अयोध्या नगर d43 न्यू मिनाल जेके रोड, थाना- स्टेशन बजरिया 508 सीआरडब्ल्यूएस कॉलोनी, थाना- अशोका गार्डन 110 पुरुषोत्तम नगर, थाना-अयोध्या नगर 146 दुर्गेश विहार जेके रोड, थाना- पिपलानी 463 कल्पना नगर, थाना-अशोका गार्डन मकान नंबर 7 वसुंधरा नगर, थाना-बजरिया मकान नंबर 52 हरसिद्धि केंपस भोपाल को कंटेनमेंट एरिया घोषत किया गया है।
कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य होगा। कन्टेंमेंट एरिया को पेरीमीटर कन्ट्रोल किया जाएगा जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट एरिया हेतु सी.एम.एच.ओ. द्वारा विशेष रेपिड रिस्पांस टीम, मेडिकल मोबाईल यूनिट का गठन किया जायेगा, जो प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर हो। उक्त क्षेत्र के एक्जिट पाईंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् स्क्रीनिंग की जायेगी। समस्त वार्ड वार फ्रंटलाईन कार्यकर्ता, एपीक सेन्टर से प्रति टीम आस-पास के घरों का भ्रमण कर जानकारी लेते हुये निर्धारित प्रोफार्मा में रिपोर्ट आई.डी.एस.पी. नोडल आफिसर को अनिवार्यतः उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आरोग्य सेतु एप एवं सार्थक एप को शत प्रतिशत प्रयोग कराना है। समस्त कोविड-19 संक्रमण के पॉजिटिव केस के परिजन, निकट संपर्क को होम क्वारेंटीन कराना जाना अति आवश्यक है जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके। नगर निगम के जोनल अधिकारी द्वारा क्षेत्र का सेनेटाईजेशन किया जाना सुनिश्चित होगा। समस्त कार्यकर्ता पीपीई प्रोटोकोल का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

Share This News :