Homeअपना शहर ,
ग्वालियर का नाम बदलने के सवाल पर सिंधिया बोले:नाम तो कांग्रेस को अपना बदलना चाहिए

ग्वालियर का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई करने की मांग पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को अपना ही नाम बदल लेना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस की शक्ल है नामदारों की और BJP की शक्ल है कामदारों की। बता दें कि कांग्रेस ग्वालियर का नाम बदलकर वीरागंना लक्ष्मीबाई के नाम पर करने की मांग कर रही है। कुछ दिन पहले ही गुना सांसद केपी यादव ने भी कहा था कि अगर जनता चाहती है तो कर देना चाहिए। हालांकि कुछ देर बाद वे पलट गए और बोले- मेरा यह मतलब नहीं था।

इसके पहले सिंधिया के ग्वालियर पहुंचते ही उनके समर्थक फोटो खिंचाने के लिए उमड़ पड़े। इस दौरान कई बार सोशल डिस्टेंसिंग टूटी। सिंधिया ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के बाद मीडिया से भी बात की। इस दौरान ग्वालियर का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम पर करने की मांग के सवाल पर सिंधिया ने कहा है कि वैसे तो यह समय राजनीतिक सवालों के जवाब देने का नहीं है, लेकिन इतना ही कहना चाहूंगा कि कांग्रेस को ही अपना नाम बदल लेना चाहिए।

सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को इस महामारी में भी राजनीति दिख रही है। वह नाम बदलने को कह रही है। कांग्रेस ने पहले वैक्सीन पर सवाल किए, उसमें मांस होने की अफवाह फैलाई, अब उसी वैक्सीन को दौड़-दौड़कर लगवा रहे हैं।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्वालियर में कई बड़े अस्पताल से बात कर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के प्रयास हैं। जीवाजी विश्वविद्यालय भी एक मेडिकल कॉलेज बनाना चाहती है। इससे काफी हद तक स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी, इसलिए मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद की मांग की है।

Share This News :