Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
शनिश्चरी अमावस्या 10 जुलाई को , मेला के लिये अधिकारियों को सौंपे दायित्व

ग्वालियर ।शनिचरी अमावस्या 10 जुलाई को है। शनि पर्वत ग्राम ऐंती में विशाल मेला आयोजित किया जाता है। श्रद्धालुओं के दर्शन एवं उनको धर्मलाभ आसानी से प्राप्त हो सके। इसके लिये कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने अलग-अलग विभागों के जिलाधिकारियों को दायित्व सौंपे है।   

 à¤œà¤¿à¤¸à¤®à¥‡à¤‚ पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार एवं उनकी टीम को वाॅच टावर की स्थापना, संपूर्ण मेले की माॅनिटरिंग, कंट्राॅल रूम, इमरजेन्सी एक्जिट प्लान, वायरलैस, कम्यूनिकेशन प्लान, फायर प्लान, सीसीटीव्ही, ट्राफिक आदि का प्रबंध करेंगे। वनमण्डलाधिकारी श्री अमित बसंत निक्कम वन चैकी में रिलीफ केम्प, 25 वन रक्षकों की टीम तैयार, ड्राॅप गेट, मंदिर पर आने वाले रास्तो को सड़क पर झाड़ियों को हटाना रहेगा। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा संपूर्ण मेला में मजबूत बेरिकेटिंग, ड्राॅप गेट, सांकेतिक निशान, वाहन पार्किंग, कंट्राॅल रूम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंदिर परिसर में पर्याप्त मात्रा में पानी, जनरेटर, टंकियों की साफ-सफाई, टोंटी और तेल पाइप लाइन को चालू रखना है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुरैना शनि मंदिर के परिसर में समतलीकरण, बफर जोन, नवीन पार्किंग स्थल को समतलीकरण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, वन चैकी, मंदिर परिसर में 6 बैड का चिकित्सक टीम द्वारा अस्थाई अस्पताल, आकस्मिक मरीज हेतु एम्बूलेंस एवं 25 आशायें एवं नाईयों के लिये सेविंग ब्लेड, नगर निगम कमिश्नर एवं पीओ डूडा मेला परिसर में साफ-सफाई, डीटी ब्लीचिंग, फायर बिग्रेड, क्लोरिन पाउडर, पानी की टंकियां, चलित टाॅयलेट, सफाई कर्मी नियुक्त करना रहेगा। अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल निर्बाध आपूर्ति विद्युत, जनरेटर उपलब्ध कराना रहेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारियों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराना और कंट्राॅल रूम व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मेला परिसर में खान-पान की सामग्री, भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करना। जनपद सीईओ मुरैना मेला में दुकानों का आवंटन, पानी के 50 टेंकर, मेले के लिये रोड़ पर दोनों तरफ साफ-सफाई, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बसों को परमिट, बाहनों की जांच, कर्मचारियों के लिये कलेक्ट्रेट परिसर से बस, चलवाना, पुलिस के साथ समन्वय रखना।  

 à¤œà¤¨à¤¸à¤®à¥à¤ªà¤°à¥à¤• विभाग संपूर्ण मेले की रिपोर्टिंग, लोक एवं राष्ट्र स्तर के मीडिया कव्हरेज, पत्रकारों को पास जारी करना, लाने, ले जाने का प्रबंध, आरटीओ से समन्वय कर तथा व्हीआईपी पास 550 रूपये का प्रचार-प्रसार करना, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी के साथ सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की 2 दिन के लिये 8-8 घंटे के मान से ड्यूटी लगाना रहेगा। दूर संचार विभाग द्वारा जीओ टाॅवर की रेन्ज बढ़ाना, मोबाइल कम्यूनिकेशन, जिला आबकारी विभाग द्वारा व्हीआईपी कक्ष के लिये सीसी डिस्प्ले, बैड, सौफा, खनिज अधिकारी भारी वाहनों पर मेला अवधि के दो दिन पूर्व प्रतिबंध करना रहेगा। जिला शिक्षाधिकारी व्हीआईपी पास के लिये काउंटर लगवाना, व्हीआईपी आगुन्तकों को दर्शन कराना, महाप्रबंधक पीएमजेएसवाय, शनि मंदिर पर पहुंचने के लिये समस्त सड़कों का पेच रिपेयरिंग और तहसीलदार मुरैना द्वारा वाहन पार्किंग आदि के ठेका करना रहेगा। सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों को पूर्ण कर अपर कलेक्टर को 94251-34394 पर सूचित करेंगे। इसके अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।

Share This News :