Homeअपना शहर ,खाना खजाना ,slider news,
निर्धारित लक्ष्य के अनुसार हर दिन सेम्पल लेकर कोरोना की जाँच कराएँ – संभाग आयुक्त सक्सेना

ग्वालियर । कोरोना वायरस अभी गया नहीं है, केवल संक्रमण दर में कमी आई है। इस बात को ध्यान में रखकर राज्य शासन ने जिलेवार हर दिन के लिये सेम्पल जाँच का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसलिये सभी जिलों में हर रोज लक्ष्य के अनुसार सेम्पल लेकर उनकी जांच कराई जाए। इस काम में कदापि ढ़िलाई न हो। इस आशय के निर्देश संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अधिकारियों को गूगल मीट के जरिए दिए। 

 à¤¶à¤¨à¤¿à¤µà¤¾à¤° को हुई गूगल मीट में दोनों संभागों के जिला कलेक्टर, संबंधित मेडीकल कॉलेज के डीन, नगर निगम आयुक्त, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए। संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने सभी जिला कलेक्टर से कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जाँच विशेष ध्यान देकर कराएं। साथ ही खांसी, जुकाम व बुखार वाले मरीजों के भी सेम्पल लेकर कोरोना जाँच की जाए। 

 à¤¸à¤‚भाग आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिये कोविड अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित करने पर हर जिले में विशेष ध्यान दिया जाए। प्रयास ऐसे हों जिससे लोग मास्क का अनिवार्यत: उपयोग करें, दो गज की दूरी का पालन और नियमित रूप से हाथ धोने की प्रवृत्ति हर व्यक्ति अपनाए। उन्होंने सकरे एवं भीड़भाड़ भरे बाजारों, सब्जी मंडियों व रेस्टोरेंट इत्यादि में कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाने पर विशेष बल दिया। साथ ही कहा दुकानों के सामने गोल घेरे बनाए जाएं। राशन की दुकानों सहित जिन दुकानों पर ज्यादा भीड़ जमा होती है वहां टोकन व्यवस्था भी लागू की जा सकती है। 

हर हफ्ते जिला, विकासखण्ड तथा वार्ड व ग्राम स्तर पर आपदा प्रबंधन समितियों की बैठकें आयोजित करने के निर्देश भी संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने दिए। उन्होंने कहा इन बैठकों के लिये हर हफ्ते का कोई दिन निर्धारित कर दें, जिससे समिति के अधिक से अधिक सदस्य बैठक में शामिल हो सकें और कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाने के लिये उपयोगी सुझाव मिल सकें। श्री सक्सेना ने प्रभावी ढंग से किल कोरोना अभियान जारी रखने के लिये भी कहा। 

 à¤¸à¤‚भाग आयुक्त श्री सक्सेना ने सुनियोजित रणनीति बनाकर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि ग्रामीण अंचल में ग्राम पंचायतों को चरणबद्ध ढंग से चिन्हित कर वहां शतप्रतिशत टीकाकरण कराएं। इसी तरह शहरी क्षेत्र में कॉलोनियों को चिन्हित कर टीकाकरण कराया जा सकता है। पहले से ही ग्राम पंचायत व कॉलोनी चिन्हित कर ली जायेंगीं, तो वैक्सीन उपलब्ध होने पर सुव्यवस्थित ढंग से शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकेगा।

Share This News :