Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
कर्मचारियों के आवास तोड़ने से पहले वैकल्पिक व्यबस्था की जाय , विधायक डॉ. सिकरवार ने सीएम को लिखा पत्र

ग्वालियर । थाटीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत आवासों को तोड़ने से पहले आवासों में निवासरत शासकीय सेवकों को 

थाटीपुर क्षेत्र में ही वैकल्पिक व्यवस्था की जाय । इस संबंध में ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , संम्भागीय आयुक्त ओर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है । विधायक ने कहा कि इस संबंध में

बहुउद्देशीय शासकीय क्वार्टर आवासीय संघर्ष समिति कार्यालय सी 11 आरके पुरी ठाकुर जिला ग्वालियर के तत्वाधान में थाटीपुर स्थित शासकीय आवासों में निवासरत अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा मेरे समक्ष उपस्थित होकर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जो सहज अवलोकन हेतु संलग्न है।

ज्ञापन में उल्लेखित अधिकांश बिंदु उचित हैं जिन पर विचार किया जाना मैं आवश्यक मानता हूं 

शासकीय सेवक शासन का एक महत्वपूर्ण अंग है l शासकीय योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप दिए जाने में शासकीय सेवक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है l 

आप ज्ञापन के संबंध में थाटीपुर स्थित शासकीय आवासों में निवासरत अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कर निर्णय लिया जाना उचित होगा l ग्वालियर के 75 से 80% शासकीय सेवक थाटीपुर क्षेत्र में निवास करते हैं l

अतः मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि संभाग एवं जिला अधिकारियों को आप अपने स्तर पर निर्देशित किए जाने का कष्ट करें।

Share This News :