Homeखेल ,slider news,
भारत ने पहला टी-20 मैच 38 रन से जीता, भुवनेश्वर कुमार ने लिए 4 विकेट

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की à¤Ÿà¥€20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को à¤•à¥‹à¤²à¤‚बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम à¤®à¥‡à¤‚ खेला à¤—या। भारत ने पहला टी-20 मैच 38 रन से जीत लिया है। भारत ने à¤¶à¥à¤°à¥€à¤²à¤‚का के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था। श्रीलंका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की तरफ से à¤šà¤°à¤¿à¤¥ असलंका ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 4 विकेट लिए। à¤‡à¤¸à¤¸à¥‡ पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 à¤µà¤¿à¤•à¥‡à¤Ÿ खोकर 164 रन बनाए। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 50 और कप्तान शिखर धवन ने 46 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से à¤µà¤¾à¤¨à¤¿à¤¨à¥à¤¦à¥ हसरंगा और à¤¦à¥à¤¥à¤®à¤‚था चमीरा ने 2-2 विकेट लिए। 

Share This News :