Homeराज्यो से ,slider news,
दामाद के रिश्तेदारों के कॉलेज के अधिग्रहण पर घिरे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, सिंधिया ने कसा बिकाऊ का तंज

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की ओर से एक निजी मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण के लिए प्रस्तावित कानून को लेकर विवाद छिड़ गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटी की शादी जिस परिवार में हुई है, उसके द्वारा इस कॉलेज का संचालन होता है और बीते कुछ सालों में यह आर्थिक संकट में घिर गया है। ऐसे में सरकार की ओर से प्रस्तावित कानून को हितों के टकराव और रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने वाला बताया जा रहा है। विपक्ष ने इस पर तीखा हमला बोला है। यहां तक कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर बघेल पर तंज कसा है। à¤œà¥à¤¯à¥‹à¤¤à¤¿à¤°à¤¾à¤¦à¤¿à¤¤à¥à¤¯ सिंधिया ने ट्वीट किया, 'भूपेश बघेल अपने दामाद का निजी महाविद्यालय बचाने के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने की कोशिश में हैं। प्रदेश की राशि का उपयोग अपने दामाद के लिए वो भी एक ऐसा मेडिकल कॉलेज जिस पर धोखाधड़ी के आरोप मडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा लगाए गए थे। कौन बिकाऊ है और कौन टिकाऊ, इसकी परिभाषा अब साफ है।' दरअसल प्रदेश सरकार एक ऐसा बिल लाने की तैयारी में है, जिससे दुर्ग में स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण किया जाएगा। इस कॉलेज का मालिकाना हक एक अनलिस्टेड प्राइवेट कंपनी चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल के पास है। 

Share This News :