Homeप्रमुख खबरे,खास खबरे,अपना मध्यप्रदेश,
ऊर्जामंत्री तोमर और पवैया की मुलाकात से गरमाई सियासत

ग्वालियर : ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर ने आज पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के निवास पर पहुंचकर साैंजन्य भेंट की। हालांकि मुलाकात सामान्य थी, पर इससे ग्वालियर के सर्द माैसम में भी राजनीतिक गलियाराें में गर्मी बढ़ा दी है। वहीं ऊर्जा मंत्री और पवैया के साथ का फाेटाे तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हाे रहा है।दरअसल विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के खिलाफ कांग्रेस के बैनर तले वर्तमान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर ने ही चुनाव लड़ा था। जिसमें पवैया काे हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदले और ज्याेतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हाे गए। उनके साथ भाजपा की सदस्यता लेने वालाें में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर भी थे। इसके बाद विधानसभा उपचुनाव हुए, जिसमें प्रद्युम्न सिंह ताेमर ने जीत हासिल की और ऊर्जा मंत्री बनाए गए। गाैरतलब है कि पवैया हमेशा से ही महल के खिलाफ मुखर रहे हैं। हालांकि अब दाेनाें ही नेता एक ही दल में हैं, लेकिन फिर भी दाेनाें कम ही साथ में दिखाई देते हैं। ऐसे में ऊर्जा मंत्री ताेमर एवं पवैया की यह मुलाकात राजनीतिक गलियाराें में काफी मायने रखती है। जिसके सभी अपने-अपने हिसाब से मायने निकाल रहे हैं।

Share This News :