Homeखेल ,slider news,
मैन ऑफ द मैच के साथ जीता मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी

100 से ज्यादा के औसत और स्ट्राइक रेट से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 205 रन बनाने वाले शुभमन गिल को मैन ऑफ सीरीज चुना गया। गिल ने सीरीज के आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में नॉटआउट 98 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। इस सीरीज में गिल ने 64, 43 और नॉटआउट 98 रनों की पारियां खेलीं। आखिरी मैच में गिल के पास सेंचुरी ठोकने का मौका था, लेकिन बारिश के चलते वह शतक नहीं बना पाए।भारत ने 35 ओवर में तीन विकेट पर 225 रन बनाए, डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 257 रनों का टारगेट मिला, जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम महज 137 रनों पर ऑलआउट हो गई। शुभमन गिल ने इस सीरीज में दिखा दिया है कि वह लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भी पारी का आगाज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शुभमन गिल ने टेस्ट में अपनी जगह मजबूत कर ली है और इस सीरीज के बाद वनडे इंटरनेशनल में भी उनको बाहर बैठाना टीम मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं होने वाला है।गिल ने इस सीरीज में दो हाफसेंचुरी के दम पर 102.50 के स्ट्राइक रेट से और इतने के ही औसत से कुल 205 रन बनाए। उन्होंने कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन के साथ मिलकर टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई। भारतीय टीम यह सीरीज रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना खेल रही थी, ऐसे में यह क्लीनस्वीप और भी खास हो जाता है। इसके अलावा 39 साल के इतिहास में पहली बार भारत ने वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप किया है।

Share This News :