Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,
ग्वालियर में डेंगू का बढ़ता प्रकोप, शहर में नहीं हो रही फागिंग, पनप रहे मच्छर

ग्वालियर : ग्वालियर में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ ही दिनों में डेंगू के 132 मरीज सामने आ चुके हैं, यह मरीज ग्वालियर के रहने वाले हैं। गुरुवार को ही एक साथ 14 मरीज आए, जिसमें से आठ तो ग्वालियर के ही रहने वाले थे। डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है लेकिन ग्वालियर में ना तो गली मोहल्लों में फागिंग हो रही है ना ही एंटी लारवा अभियान चलाया जा रहा है, के चलते गली गली में मच्छर पनप रहे हैं लोग बीमार हो रहे हैं। डेंगू ही नहीं मच्छर जनित दूसरी बीमारियों का भी शिकार लोग हो रहे हैं। इसके कारण हालात यह हो गए हैं कि सरकारी अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में तो आप पलंग फुल हो चले हैं, जमीन पर मरीज लेटना पड़ रहा है।

जब से बारिश का मौसम शुरु हुआ है, तब से डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। अब मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सितंबर आ चुका है लेकिन बारिश अभी भी जारी है, जगह जगह बारिश का पानी जम रहा है। शहर में साफ-सफाई भी नहीं है जिसके कारण मच्छर पनप रहे हैं। इस हालात में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अमले की पोल खुल रही। ना तो नगर निगम द्वारा फागिंग अभियान चलाया जा रहा है, नाही नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग मिलकर एंटी लारवा अभियान चला रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि टीम में रोज निकल रही है लेकिन हकीकत में यह टीम में कहीं नजर नहीं आती। उदाहरण के लिए ग्वालियर के लश्कर क्षेत्र स्थित महाराज बाड़ा से लेकर दौलत गंज सराफा बाजार माधवगंज कंपू लक्कड़ खाना और आसपास के अन्य क्षेत्र। यहां के लोगों का कहना है, अभी तक यहां एंटी लार्वा अभियान नहीं चलाया गया। यही वजह है डेंगू, या और अन्य मच्छर जनित बीमारियां घर-घर फैल रही है।

Share This News :