Homeदेश विदेश,प्रमुख खबरे,slider news,
देश का पहला पूर्णत: सौर ऊर्जा चालित गांव बनेगा मोढेरा, कल पीएम मोदी करेंगे आधिकारिक घोषणा

सौर ऊर्जा से बिजली की सुविधा प्राप्त करने वाले मोढेरा के सभी 1300 घरों में से प्रत्येक घर में एक किलोवॉट की क्षमता वाले सोलर रूफटॉप सिस्टम को स्थापित किया गया है। इन सौर पैनलों के माध्यम से दिन के समय बिजली की आपूर्ति की जाती है और शाम को BESS (बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स) के जरिए घरों में बिजली की आपूर्ति होती है। इस परियोजना के माध्यम से मोढेरा रेन्युएबल एनर्जी उत्पादन बनने वाला भारत का पहला गांव बन गया है। मोढेरा को सोलर विलेज बनाने के लिए मेहसाणा जिले के सुजानपुरा में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम का पावर सेंटर बनाया गया है यह सूर्य मंदिर से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

 रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात को एक नई सौगात देनेवाले हैं। 9 अक्‍टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गुजरात के दौरे पर आएंगे और मोढेरा को चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा से संचालित गांव के रूप में घोषित करेंगे। अपने सूर्य मंदिर के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध गुजरात का मोढेरा गांव, अब देश का पहला चौबीसों घंटे और सातों दिन सौर ऊर्जा से संचालित गांव बनने जा रहा है। यहां भारत का पहला ग्रिड कनेक्टेड MWh स्केल बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम स्थापित किया गया है। केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर दो चरणों में इस सोलर विलेज बनाया है। विश्व प्रसिद्ध मोढेरा को नई पहचान देने के लिए 50:50 के आधार पर केंद्र और गुजरात सरकार ने 80.66 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह पहला ऐसा आधुनिक गांव है जिसमें सौर आधारित अल्ट्रा-मॉडर्न इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध है।

 

Share This News :