Homeवायरल न्यूज़,
कोबरा ने खाया मेढक और चूहा, पेट में फंसा तो सर्पमित्र ने उगलवाया

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के ग्राम कटेंगरा में दो अलग-अलग जगह दो कोबरा सांप निकलने की घटनाएं सामने आईं, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सर्प मित्र सलमान पठान को रेस्क्यू करने के लिए बुलाया गया। मौके पर पहुंचे सर्प मित्र सलमान पठान के द्वारा घंटों की मशक्कत के बाद दोनों कोबरा सांपों को काबू में किया गया, तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार ग्राम कटेंगरा में दो अलग-अलग किसानों के घर में दो कोबरा सांप देखे गए। जिसके बाद दोनों ही किसानों के घर में हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सलमान पठान ने एक-एक करके दोनों कोबरा सांपों का सफल रेस्क्यू किया। तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने चैन की सांस ली।

कोबरा ने उगले मेढक और चूहा 
सर्प मित्र सलमान पठान ने एक कोबरा को रेस्क्यू करने के दौरान पाया कि वह उतनी फुर्ती नहीं दिखा पा रहा था, जितनी फुर्ती कोबरा सांप में होती है। सलमान पठान ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि कोबरा ने कुछ खाया है, जो फंस गया था, इसी वजह से वह ज्यादा फुर्ती नहीं दिखा पा रहा था। सलमान पठान ने सभी ग्रामीणों के सामने कोबरा के पेट से निगले हुए जीव जंतुओं को निकलवाने की प्रक्रिया शुरू की। कुछ ही देर में कोबरा सांप ने एक मेंढक और एक चूहे को बाहर उगल दिया, जिसे देख ग्रामीण हैरत में पड़ गए।

Share This News :