Homeखेल ,
टीम इंडिया की घटिया फील्डिंग पर भड़के अजय जडेजा, कप्तान रोहित शर्मा को सुनाई खरी-खोटी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जितना निराश किया था, उतना ही गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से दिल खुश किया था, लेकिन फील्डिंग ने भारत को जीत से दूर रखा। मैच के दौरान विराट कोहली से कैच ड्रॉप हुआ तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने रनआउट का मौका गंवाया। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने खराब फील्डिंग के लिए कप्तान रोहित को खरी-खोटी सुनाई।क्रिकबज पर जडेजा ने कहा, 'पिछली बार जब मैंने सुना था कि टीम इंडिया फील्डिंग को महत्व देने के बारे में बात कर रही है, तब विराट कोहली कप्तान थे। उन्होंने यह फैसला लिया था कि टीम में वही खिलाड़ी खेलेगा, जो अच्छा फील्डर भी हो। वह अब कप्तान नहीं हैं और कोच भी बदल गए हैं। नए कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग को लेकर परेशान ही नहीं हैं। उनके लिए बैटिंग और बॉलिंग बड़ी चिंता की बात है। तो जो अभी टीम इंडिया खेल रही है, वह उतनी एथलेटिक नहीं है।जडेजा ने इसके अलावा आर अश्विन और मोहम्मद शमी को भी झाड़ लगाई। उन्होंने कहा, 'हमारे पास कौन से फील्डर्स हैं? हमारे पास अश्विन हैं, शमी हैं। गेंदबाजी की बात करें तो दोनों बहुत शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन आप उनसे अच्छी फील्डिंग की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। जब आप टीम चुनते हैं, तो आपको पता होता है कि आपको क्या चाहिए और क्या नहीं चाहिए। तो मुझे नहीं लगता है कि टीम इंडिया ने फील्डिंग को ज्यादा तवज्जो दिया है।

Share This News :