Homeराज्यो से ,
स्पेशल ट्रेन, चाय, नाश्ता और दोनों टाइम का भोजन भी फ्री, आज नहीं चलेंगी ये ट्रेनें,

रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, मध्यप्रदेश के इंदौर से चलने वाली स्पेशल ट्रेन अब इंदौर-भोपाल सहित कई एमपी के स्टेशनों से होते हुए मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग के दर्शन के लिए रवाना होगीा, अच्छी बात ये है कि इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को चाय, नाश्ता और दोनों समय का भोजन भी फ्री में मिलेगा। 20 जनवरी को ये ट्रेन इंदौर शहर से रवाना होगा, आपको बतादें कि भारतीय रेलवे ने विभिन्न कारणों से करीब 11 ट्रेनें रद्द की है। जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

जानकारी के अनुसार आइआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही विशेष स्वदेश पर्यटक ट्रेन इंदौर से मल्लिकार्जुन तक जाएगी, इस ट्रेन से यात्री इंदौर-भोपाल सहित अन्य शहरों से बैठ सकेंगे, ये ट्रेन तीर्थ यात्रियों को 8 दिनों में तिरुपति, रामेश्वरम और मदुरै के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी, जिसका करीब 15 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के मान से किराया है, इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, इस कारण आप भी इस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं, तो ऑनलाइन पूरी जानकारी देखने पर समझने के बाद संतुष्ट होने पर बुकिंग करें, ताकि आपको भी सफर में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। हालांकि इस बारे में पत्रिका कोई गारंटी नहीं लेता है, ये सिर्फ सामान्य जानकारी के रूप में आपको बताया जा रहा है।

आज नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट
22161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन आज 17 नवंबर तक।
22162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन 18 नवंबर तक।
22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन आज 17 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन आज 17 नवंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन आज 17 नवंबर को निरस्त रहेगी।
13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन आज 17 नवंबर को नहीं चलेगी।
19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन आज 17 नवंबर को
04043 अंबिकापुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर को निरस्त रहेगी।
20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर को नहीं चलेगी।
12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर को।

22170 संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर को।

 

Share This News :