Homeदेश विदेश,प्रमुख खबरे,slider news,
सीएम अशोक गहलोत के वार पर पीएम मोदी का पलटवार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर गए हुए हैं। जहां पर उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस खास मौके पर कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। सीएम गहलोत ने राजस्थान आने पर पीएम मोदी का आभार जताया और कहा कि आप हमारे प्रदेश आए हमें बहुत ही खुशी हुई।पीएम को आभार जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते भी नजर आए। गहलोत ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे कि हम पिछड़ रहे हैं लेकिन अब हम आगे बढ़ गए हैं। इसके अलावा गहलोत ने कहा कि, लोकतंत्र में विपक्ष का सम्मान होना चाहिए क्योंकि वो इसका सबसे बड़ा प्रहरी होता है।

 

पीएम ने क्या कहा?

 

दरअसल, गहलोत के इस बयान को पीएम मोदी से जोड़ कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि गहलोत ने पीएम को मंच पर देखते हुए मौके का फायदा उठाते हुए बीजेपी की सरकार पर तंज कसा है। हालांकि, पीएम भी कहा पीछे रहने वाले थे। गहलोत के भाषण के बाद उन्होंने कहा कि, हमारे देश में कुछ लोग ऐसी विचारधारा के शिकार हो चुके हैं जो देश के लिए खतरा है।, वो इतनी नकारात्मकता से भरे हुए हैं, देश में कुछ भी अच्छा होता है वो उसमें भी गलत निकाल ही देते हैं, उन्हें विवाद खड़ा करना ही अच्छा लगता है।

Share This News :