Homeदेश विदेश,प्रमुख खबरे,slider news,
अब गैस सिलेंडर की होगी छुट्टी, सरकार ने बनाया ये बड़ा नियम, जानें

घर में गैस सिलेंडर की जरूरत हर किसी को होती है. लगभग हर परिवार को अब खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर की जरूरत होती है। लोगों को सिलेंडर के झंझट से बचाने के लिए गैस सिलेंडर की जगह अब कई जगहों पर गैस पाइपलाइन लगाई जा रही है। इसी बीच सीएनजी और पीएनजी गैस कनेक्शन को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। इसके जरिए अब लोगों को काफी राहत मिलने वाली है।

 

गैस कनेक्शन

 

दरअसल, सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी इंडियन ऑयल ने आवासीय इकाइयों को सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) और पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) कनेक्शन बांटना शुरू कर दिया है।

 

इससे कनेक्शन नहीं होने को लेकर लोगों को राहत मिलने वाली है। लोगों को जल्द ही गैस कनेक्शन मिलने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'कंपनी ने देशभर में 1.5 करोड़ कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है और लोगों को जल्द ही ये कनेक्शन मिल जाएंगे।'

Share This News :