Homeखेल ,slider news,
चेन्नई 10वीं बार फाइनल में, 15 रन से हारी गुजरात:ऐसे गिरे गुजरात के विकेट

चेन्नई सुपरकिंग्स IPL 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। चेन्नई ने मंगलवार को अपने होमग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर-1 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया।महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने सबसे ज्यादा 10वीं बार IPL फाइनल में जगह बनाई है। खिताबी मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैच में हार के बावजूद गुजरात की टीम फाइनल की रेस में बरकरार है। गुजरात को अब बुधवार को होने वाले एलिमिनिटेर-1 की विजेता टीम से खेलना होगा। इस एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होना है।गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई।

ऐसे गिरे गुजरात के विकेट...

पहला: तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर दीपक चाहर ने ऋद्धिमान साहा को पथिराना के हाथों कैच कराया।
दूसरा : छठे ओवर की आखिरी बॉल पर महीश तीक्षणा ने हार्दिक पंड्या को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया।
तीसरा : 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने दासुन शनाका को तीक्षणा के हाथों कैच कराया।
चौथा: 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर रवींद्र जडेजा ने डेविल मिलर को बोल्ड कर दिया।
पांचवां : 14वें ओवर की पहली बॉल पर दीपक चाहर ने शुभमन गिल को डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
छठा : 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर महीश तीक्षणा ने तेवतिया को बोल्ड कर दिया।
सातवां : 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर मथीस पथिराना ने विजय शंकर को गायकवाड के हाथों कैच कराया।
आठवां : 18वें ओवर की चौथी बॉल पर दर्शन नालकंडे रनआउट हो गए।
नौवां: 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर तुषार देशपांडे ने राशिद खान को कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
दसवां : 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर पथिराना ने शमी को दीपक चाहर के हाथों कैच कराया।
पावरप्ले में आउट हुए साहा-हार्दिक
173 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने तीसरे ही ओवर में ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवा दिए। नंबर-3 पर हार्दिक पंड्या बैटिंग करने आए। लेकिन 7 बॉल में 8 ही रन बनाकर आउट हो गए। टीम 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 41 रन ही बना सकी।

Share This News :