shivpuribidhansabha
मध्यप्रदेश की शिवपुरी बिधानसभा में सिंधिया राज परिवार का दवदवा रहा है.यशोधरा राजे सिंधिया चार बार बड़े अंतर से बिधानसभा चुनाव जीतीं हैं .उन्होंने वर्ष १९९८ ,२००३ ,२०१३ और २०१८ में चुनाव जीता है .वे इस सीट से अब तक अपराजये हैं . सिंधिया के कट्टर समर्थक रहे माखनलाल राठौर भाजपा से २००८ में चुनाव जीते ,जहाँ तक कांग्रेस का सवाल है तो कांग्रेस से गणेश गौतम वर्ष १९८० और ८५ में चुनाव जीते .इन्होने चुनाव तो और भी लाडे मगर जित नहीं सके .वर्ष १९९३ में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की बैजंती वर्मा ने जीत हांसिल की थी .यशोधरा राजे सिंधिया के लोकसभा सदस्य चुने जाने के दौरान हुए उपचुनाव में कांग्रेस के वीरेंद्र रघुवंशी चुनाव जीते .इस चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरी भाजपा सरकार को चारों खाने चित कर दिया था .भाजपा की पूरी सरकार शिवपुरी में डेरा डाले रही मगर जीत कांग्रेस की हुई .भले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्ष २०१९ का लोकसभा चुनाव हार गए हों ,पर आज भी जनता में उनकी हार की कशिश है .वे लोगों के दिलों पर आज भी राज करते हैं .वर्ष २०२३ के अंत में बिधानसभा चुनाव होना है .इस चुनाव को बड़ा चुनाव माना जा रहा है.भाजपा को सत्ता बचाना है और कांग्रेस को सत्ता हांसिल करना है .
कब कौन जीता एक नजर में
वर्ष २०१८ यशोधरा राजे सिंधिया
वर्ष २०१३ में यशोधरा राजे सिंधिया
वर्ष २००८ में माखनलाल राठौर
वर्ष २००३ में यशोधरा राजे सिंधिया
वर्ष १९९८ में यशोधरा राजे सिंधिया
वर्ष १९९३ में बैजंती वर्मा,कांग्रेस
वर्ष १९९० में शुशील बहादुर अस्थाना ,निर्दलीय
१९८५ में गणेश गौतम ,कांग्रेस
१९८० में गणेश गौतम ,कांग्रेस
१९७७ में महावीर प्रसाद जैन ,जनता पार्टी