इन 4 सरकारी बंगलों में तैयार होगी भाजपा की चुनावी रणनीति

भाजपा की चुनावी रणनीति के ठिकाने लगभग तय हो गए हैं। ये 74 बंगले और चार इमली में रहेंगे, जहां राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का मूवमेंट होगा। ये ठिकाने सीएम हाउस और पार्टी दफ्तर से अलग रहेंगे। भाजपा इस बात की तैयारी कर रही है कि इन्हें 2003 की जावली की तरह बनाया जाए। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय होना बाकी है।चार इमली में ये ठिकाने डी-1 आवास और ई-11/10 हैं। डी-1 में आईटी एक्सपर्ट रहेंगे। इसी तरह 74 बंगले के बी-15 में शिवप्रकाश, जमवाल और हितानंद रणनीतिकार के तौर पर हैं। जबकि सी-4 आवास का भी उपयोग तय किया जा रहा है। इन ठिकानों को जावली व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है। 2003 में 74 बंगला इलाके के एक सरकारी बंगले को जावली (शिवाजी का किला) नाम दिया गया था।
सीएम के दौरे, विपक्ष पर हमला और डैमेज कंट्रोल का जिम्मा
इन बंगलों से ही तय होगा कि पीएम-सीएम के साथ प्रमुख नेताओं के कब, कहां दौरे होंगे और किन विधानसभाओं के बीच सभा होगी। केंद्र से चर्चा के बाद विपक्ष पर हमले के बिंदु तैयार करने और डैमेज कंट्रोल करने का काम इन्हीं ठिकानों से होगा। इसके अलावा चुनावी प्रबंधन भी यहीं से तय होगा। सोशल मीडिया के कंटेंट, वीडियो एडिटिंग, जिंगल आदि पर नजर रहेगी।
मीटिंग के नए केंद्र होंगे ये बंगले
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये शासकीय बंगले मीटिंग के नए केंद्र भी होंगे। यह कोशिश होगी कि कम से कम मीटिंग सीएम हाउस में हो, क्योंकि चुनावी रणनीति का कुछ काम सीएम निवास पर बने समत्व से किया जाएगा।