Homeअपना शहर ,
रात 12 बजे तक बजा सकते हैं लाउडस्पीकर, दुर्गा पूजा और रामलीला समारोह पर सरकार ने दी छूट

दिल्ली सरकार ने दुर्गा पूजा और रामलीला समारोह के दौरान रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दी है। राजधानी में फिलहाल रात 10 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत है। छूट के संबंध में फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजी गई है।

पहले दिल्ली में रात्रि 10 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति थी, जो अब 12 बजे तक रहेगी। यह फैसला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लव कुश रामलीला समिति के टीम से मुलाकात के एक दिन बाद लिया गया है।

आवासीय क्षेत्र में शोर न हो
सीएमओ ने अपने बयान में कहा कि रामलीला आयोजकों को पुलिस प्राधिकरण प्राप्त करना होगा। गारंटी देनी होगी कि आवासीय क्षेत्रों में शोर नियमों का उल्लंघन नहीं होगा। ट्रेड लीडर ब्रिजेश गोयल ने कहा कि रामलीला समिति की एक टीम ने गुरुवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने शहर में आधी रात तक रामलीला प्रदर्शन की अनुमति देने के प्रस्ताव का समर्थन किया।राजधानी में रामलीला प्रदर्शन 15 अक्टूबर से शुरू होंगे। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं, एक रैली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शाहरुख खान की जवान फिल्म आई है। उसमें एक डायलॉग है कि चुनाव के नाम पर नेता वोट मांगने आएंगे। कोई जाति के नाम पर वोट मांगेगा, कोई धर्म के नाम पर। जाति और धर्म के नाम पर वोट मत देना। जो वोट मांगने आए उससे पूछना कि हमारे बच्चों की अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए क्यो करोगे।

Share This News :