Homeराज्यो से ,
देश के विभिन्न हिस्सों में मानसूनी बारिश का कहर जारी

देश के विभिन्न हिस्सों में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है।  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और बिलासपुर में बृहस्पतिवार को भारी बारिश हुई। मंडी में दो वाहन मलबे में फंस गए। चालकों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इस बीच, प्रदेश के चंबा, मंडी, शिमला और सिरमौर के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को बाढ़ की चेतावनी जारी हुई है। उधर, मध्य प्रदेश के गुना जिले में कुंभराज रेलवे का एक हिस्सा लगातार बारिश के कारण भरभराकर गिर गया। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश के बीच अभी 97 सड़कें, 45 बिजली ट्रांसफार्मर और 25 पेयजल योजनाएं ठप पड़ी हैं। कई क्षेत्रों में शुक्रवार को भी भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 14 अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। मंडी में नौ मील के पास पहाड़ी से मलबा आने पर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बुधवार रात से करीब नौ घंटे बंद रहा।भूस्खलन और मलबा आने का पता चलने पर बिंद्रावणी और आर्मी ट्रांजिट कैंप में अस्थायी चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों ने यातायात रुकवा दिया। इससे एनएच पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। उधर, कुल्लू के श्रीखंड क्षेत्र में बादल फटने के बाद बागीपुल से लापता महिला का शव लूहरी में सतलुज नदी किनारे बरामद हुआ है। यहां एक ही परिवार के चार लोग लापता हो गए थे। अभी दो अन्य की तलाश जारी है।

 

Share This News :