Home > खेल ,
निषाद कुमार ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता, भारत को अब तक 7 पदक
पेरिस पैरालंपिक के चौथे दिन रात भारत भारत ने दो पदक अपने नाम किए। निषाद कुमार ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता। वह 2.04 मीटर जंप के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, प्रीति पाल ने महिला की 200 मीटर रेंस में कांस्य पदक जीता।
बैंडमिंटन मेंस में सुहास यथिराज और नितेश कुमार ने फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, महिलाओं में मनीषा रामदास और नित्या श्रीसिवान सेमीफाइनल में पहुंची। कंपाउंड आर्चरी में राकेश कुमार कांस्य पदक मैच हार गए हैं। दस मीटर मिक्स्ड एयर राइफल में अवनी लेखरा और सिद्धार्थ बाबू क्वालिफिकेशन राउंड से ही बाहर हो गए।