पानी मांगने पर हेड मास्टर ने छात्राओं से ऐसा कहा की हो गया सस्पेंड
अंबिकापुर: बलरामपुर जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला फुलीडूमर के हेड मास्टर रामकृष्ण त्रिपाठी को संयुक्त संचालक शिक्षा संजय गुप्ता ने निलंबित कर दिया है। हेड मास्टर पर आरोप है कि एल्बेंडाजोल टेबलेट खाने के लिए पानी मांगने पर हेड मास्टर ने छात्राओं को पानी की जगह पेशाब पीने बोल दिया।
छात्राओं ने मांगा था पानी
मामला उस समय प्रकाश में आया जब हेड मास्टर के व्यवहार से नाराज छात्राएं गांव के सरपंच के पास पहुंच गईं। छात्राओं का कहना था कि उन्हें खाने के लिए एल्बेंडाजोल की टेबलेट दी गई थी लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं थी जिससे वे टेबलेट खा सके।
छात्राओं ने हेड मास्टर से पूछा था कि,सर हम पानी पीने सड़क के उस पार जाएं क्या ? तो हेड मास्टर ने पहले तो कहा कि नाली का पानी पीने जाओ। जब छात्रा ने आपत्ति की तो कथित रूप से हेड मास्टर ने बोल दिया कि जाओ पेशाब पी लो।
तत्काल प्रभाव से निलंबित
छात्राओं की शिकायत सुनकर सरपंच ने वाड्रफनगर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सूचना देकर गांव में बुलाया। छात्राओं ने सारी बात बताई। संयुक्त संचालक शिक्षा संजय गुप्ता हेड मास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि इसके पूर्व में भी हेड मास्टर पर संस्था में कैमरा लेकर आने एवं निजता भंग करने के आरोप की पुष्टि पाई गई है।
विवादों में रहता है हेड मास्टर
हेड मास्टर हमेशा विवादों में रहते है। इस कारण विद्यालय का अनुशासन भंग हो हो रहा है और जिसका प्रभाव संस्था के अन्य शिक्षकों पर पड़ रहा है। छात्र-छात्रओं का अध्यापन कार्य भी प्रभावित हो रहा है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ नियत किया गया है।