Homeअपना शहर ,
कांग्रेसियों ने सड़क पर लगाए BJP के झंडे

कांग्रेसियों ने खराब सड़कों का विरोध करने के लिए नया तरीका इजाद किया है। इसके लिए जिले के कांग्रेसियों ने पहले तो सड़क पर मौजूद बड़े-बड़े गड्ढों में भाजपा के झंडे और बेशर्म की टहनियां लगाईं और वहीं उपलों में आग लगाकर विकास के श्राद्ध की आहुति भी दे दी।बैतूल शहर में बारिश के मौसम में आलम ये है कि नगर पालिका द्वारा बनवाई गई सड़कों पर बड़े- बड़े गड्ढे हो गए। इस सड़क पर जब भी कोई वाहन लेकर निकले तो उसकी झूला-झूलने सी हालत हो जाती है। ऐसे में इन खस्ताहाल सड़कों को लेकर विरोध करते हुए कांग्रेस ने शहर में हुए विकास कार्यों का हवन की अग्नि में आहुति देकर श्राद्ध इतिश्री कर दिया। तो उन गड्ढों में बेशर्म की लकड़ियों के साथ झंडे भी गाड़ दिए।

कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सड़कों को बने अभी छह महीने ही हुए हैं, जो की कायाकल्प योजना के अंतर्गत बनाई गई थी। प्रदर्शन के दौरान मौजूद कांग्रेस के पूर्व विधायक निलय डागा ने भी नगर पालिका पर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए। ये भ्रष्टाचार का ही नतीजा है कि कम समय में ही ये सड़कें जर्जर हो गईं और शहरवासियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।


बैतूल के पूर्व विधायक निलय डागा ने कहा कि बारिश में शहर का विकास भी बह गया। छह महीने पहले कायाकल्प योजना के तहत बनाई गई सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। नगर पालिका के अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि शहर की सड़कों पर मौजूद गड्डों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और विकास का श्राद्ध किया। छह महीने में ही सड़क उखड़ गई है, ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की गई है। अगर एफआईआर नहीं होती है तो कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी।

 

Share This News :