Homeराज्यो से ,
कांग्रेस प्रवक्ताओं को जीतू पटवारी की नसीहत, बैठक में बोले- खराब प्रदर्शन वालों की कर देंगे छुट्टी

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक की अध्यक्षता में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्तागणों की बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जूम के माध्यम से जुड़कर बैठक में उपस्थित सभी प्रवक्तागणों को मार्गदर्शन दिया और आगाह किया कि पूरी आक्रामकता के साथ काम करें। मीडिया विभाग अच्छा काम कर रही है। लेकिन इसमें और परिपक्ता की आवश्यकता है। डिवेट के दौरान मीडिया से चर्चा करते समय अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। महिला का प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर ध्यान दिया। पटवारी ने कहा कि मीडिया में अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए और कार्यप्रणाली में सुधार होना चाहिए। पटवारी ने स्पष्ट संकेत दिए कि जिनका प्रदर्शन स्तर के अनुसार नहीं होगा, उन्हें हटाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।देश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि प्रवक्तागण तथ्यपरक बात करने और किसी भी विषय पर बोलने के पहले अच्छे से उस विषय का अध्ययन कर ले जिस विषय पर वह डिवेट में बोलने के लिए बैठा हैं। कांग्रेस की पूरी मीडिया टीम अच्छा काम कर रही है किंतु जो स्थिति प्रदेश की भाजपा सरकार में वर्तमान में बनी हुई है, प्रदेश में भ्रष्टाचार व्यापक स्तर पर बना हुआ है। महिलाओं पर अत्याचार, दुराचार की घटनाओं का जो ग्राफ बढ़ता जा रहा है, युवाओं, किसानों की समस्याओं से प्रदेश जूझ रहा है। कांग्रेस के प्रवक्ता को मीडिया में हमें जनता की आवाज बनकर भाजपा के दोहरे चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ना है। साथ ही कांग्रेस का पक्ष हमें मजबूती से रखना है। नायक ने कहा कि बैठक में मीडिया विभाग एवं प्रवक्ता द्वारा पिछले 8 माहे के कार्यों की समीक्षा की गई, उनके कार्य का अवलोकन किया गया। बैठक में सभी प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता, मृणाल पंत, रवि सक्सेना, शैलेन्द्र पटेल, विनय सक्सेना, रोशनी यादव, संतोष सिंह गौतम, डॉ. अशोक मसकोले, बैजनाथ कुशवाहा, राम पाण्डेय, मिथुन अहिरवार, रवि वर्मा, आरपी सिंह, स्वदेश शर्मा, अवनीश बुंदेला, संतोष सिंह परिहार, विवेक त्रिपाठी, अपराजिता पाण्डेय, आनन्द जाट, अभिनव बरोलिया, रीना बोरासी, जितेन्द्र मिश्रा, प्रमोद द्विवेदी, नीलाभ शुक्ला, हितकिशोर गुप्ता, हिदायत उल्ला खान, अमित चौरसिया, जतिन्दरपाल सिंह राजा, आनंद जैन कासलीवाल, अंबिका शर्मा, अभिषेक वीरेन्द्र गौर, रविन्द्र सिंह तोमर, प्रियंका शर्मा और हर्ष जैन उपस्थित थे।


Share This News :