Homeराज्यो से ,
भाजपा प्रत्याशी रोहतास के नाम वापस लेने को लेकर भाजपा के अंदर ही सियासी माहौल गरम

विधानसभा चुनाव में हर रोज नए समीकरण बन रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पार्टी में नेताओं में तालमेल की कमी भी दिख रही है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रोहताश जांगडा ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। नामांकन वापस लेकर उन्होंने कहा था कि पार्टी के आदेश से नामांकन किया था, पार्टी के आदेशा से वापस ले लिया।वहीं मंगलवार को एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि गोपाल कांडा के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं है। पार्टी प्रत्याशी को बुलाकर पूछेंगे कि उन्होंने नामांकन वापस क्यों ले लिया।

वहीं, भाजपा प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा ने नामांकन वापसी पर कहा था कि संगठन का आदेश है और कांग्रेस को हराना है। वहीं किसी को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था।

रोहतक में  पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में बड़ौली ने कहा कि भाजपा का गोपाल कांडा से कोई गठबंधन नहीं है। पार्टी प्रत्याशी को बुलाया गया है। पूछा जाएगा कि उन्होंने नाम वापस क्यों ले लिया। इससे पहले भी टिकट वितरण से पहले नायब सैनी और मोहन लाल बड़ौली के सैनी के लिए विधानसभा क्षेत्र को लेकर अलग अलग सुर दिख चुके हैं। उस समय सैनी ने दावा किया था कि वह करनाल से चुनाव लड़ेंगे तो मोहन लाल बड़ौली ने लाडवा सीट बताई थी।चर्चा थी कि भाजपा हलोपा सुप्रीमो व प्रत्याशी गोपाल कांडा का समर्थन करेगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के इस्तीफे के कदम से सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई। कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता तक इस कदम से हैरान हैं।

अशोक तंवर भी पहुंचे थे साथ
सोमवार को रोहताश जांगड़ा पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर के साथ निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और नामांकन वापस लिया था। रोहताश जांगडा ने कहा कि हाईकमान के आदेश पर उन्होंने यह फैसला लिया है। पार्टी किसका समर्थन करेगी और किसका नहीं, यह हाईकमान तय करेगा।

अशोक तंवर बोले- मतों का विभाजन रोकना जरूरी, हलोपा के समर्थन की कही बात
भाजपा नेता व पूर्व सांसद अशोक तंवर ने कहा कि सिरसा विधानसभा सीट में मतों का विभाजन रोकना जरूरी है, ताकि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बने। पार्टी ने हमारे उम्मीदवार रोहताश जांगडा का नामांकन वापस करवाया है। उन्होंने कहा कि हलोपा प्रत्याशी गोपाल कांडा ने हमारी सरकार को पांच साल समर्थन दिया है। लोकसभा चुनाव में पार्टी और मुझे निजी तौर पर समर्थन दिया था। पार्टी के कार्यकर्ता गोपाल कांडा का समर्थन करेंगे और उन्हें मजबूत करने का कार्य करेंगे। इसके बाद भाजपा से टिकट की दावेदारी रखने वाले अमन चोपड़ा ने शायराना अंदाज में अपना दर्द बयां किया।


 

Share This News :