Home > खेल ,
बादल बरसे तो तेज गेंदबाजों को फायदा, धूप खिलने पर बल्लेबाजों की मदद करेगी पिच, ये हैं आसार
कानपुर के ग्रीनपार्क में भारत व बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से खेले जाने वाले टेस्ट मैच में मौसम पिच का मिजाज बदल सकता है। मौसम विज्ञानियों ने भी 26 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच 30 मिमी बारिश होने का अनुमान जताया है। हालांकि पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, लेकिन पानी बरसने पर पिच की नमी तेज गेंदबाजों की मदद करेगी। धूप बनी रहने पर पिच ड्राई रहेगी।
ऐसे में पहले बल्लेबाजों और बाद में स्पिनरों को मदद कर सकती है। ग्रीनपार्क क्यूरेटर शिव कुमार के अनुसार उन्नाव के काशीराम नगर से आई विशेष प्रकार की काली मिट्टी से बनी पिच पर घास लंबे समय तक टिकी रहती है और पिच पर नमी रही, तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। उधर, मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 सितंबर की दोपहर से ही घने बादल आना शुरू हो जाएंगे।