MP में सरकारी नौकरियों की बहार, 30 हजार पदों पर होने जा रही भर्ती
मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही 30 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती करने जा रही है, जिनमें 3 हजार डॉक्टरों के पद भी शामिल हैं। प्रदेश उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे राज्य में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर किया जा सकेगा।
शुक्ला ने रविवार को कहा कि डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त संख्या होने से जिले के साथ सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रबंधन में भी सुधार आएगा। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की भी जिम्मेदारी संभालने वाले उपमुख्यमंत्री रीवा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 3 हजार डॉक्टरों समेत 30 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती की जाएगी। शुक्ला ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे ना सिर्फ रीवा बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र में औद्योगिक विकास होगा। शुक्ला ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट का भी जल्द उद्घाटन होगा। रीवा से भोपाल, इंदौर और हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा के लिए प्रयास किया जा रहा है।