6 अक्टूबर भिडे़ंगे भारत-बांग्लादेश - क्रिकेट सितारे दो अक्टूबर को आएंगे
ग्वालियर|
खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा में यूकेपी लाया जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी गुरुवार से नेट प्रैक्टिस कर अपनी तैयारियों को पुख्ता करेंगे। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर (छह अक्टूबर), नई दिल्ली (नौ अक्टूबर) और हैदराबाद (12 अक्टूबर) में टी - 20 मैच खेलेगी।
गंभीर पहले आए थे बतौर क्रिकेटर, अब आ रहे कोच की भूमिका में
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर 17 साल पहले ग्वालियर बतौर क्रिकेटर आए थे, जो अब कोच की भूमिका में यहां नजर आएंगे। भारतीय टीम ने कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पर साल 2007 में खेले गए वन-डे में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था।
भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच के लिए दोनों टीमों के क्रिकेट सितारे दो अक्टूबर को आएंगे। ग्वालियर में 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी का पहला मजबूत कदम होगा। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत प्रमुख खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से आएंगे, जबकि बांग्लादेश की टीम एयर इंडिया दिल्ली फ्लाइट से शाम 4:30 बजे आएगी। यहां 24 फरवरी 2010 को भारत-साउथ अफ्रीका के मध्य अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था।
खिलाड़ियों का स्वागत
भारतीय और बांग्लादेशी क्रिकेटरों के स्वागत के लिए होटल ऊषा किरण पैलेस (यूकेपी) और होटल रेडिसन में विशेष तैयारी की गई है। बांग्लादेश टीम की अतिरिक्त सुरक्षा को देखते हुए खिलाड़ियों के यहां आने के समय को लेकर दिनभर दुविधा रही।